Saturday, February 15, 2020

आध्यात्मिक कार्यों शामिल होने का मौका, भविष्य के लिए नई योजना मिलने का है दिन

जीवन मंत्र डेस्क.रविवार, 16 फरवरी 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक छुट्टी का दिन 12 में से 9 राशियों के लिए राहत और सफलता का संकेत दे रहा है। वहीं, 3 राशियों के लिए समय थोड़ा सब्र रखने वाला हो सकता है। मेष राशि वालों के लिए मुश्किलों का हल मिलने का है दिन, वृष राशि वालों के लिए पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ने का दिन, मिथुन राशि वालों के लिए असंतुष्टि के भाव से भरा हो सकता है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से।

  • मेष

किसी काम के चलते कुछ निराशा का सामना करना पड़ सकता है। किसी पर भी आंख मूंद कर भरोसा न करें, आज अपने कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई निर्णय लेने से पहले किसी से सलाह कर लें। आज का दिन अपनी आध्यात्मिक प्रगति के लिए कोई कदम उठाने के लिए अच्छा है। मेडिटेशन अवश्य करें, जिन मुश्किलों और सवालों के जवाब आप खोज रहे हैं, वे जल्द ही मिल जाएंगे।

  • वृष

आज का दिन चीजों को सकारात्मक तरीके से देखने का है। आप परिस्थियों में बदलाव से परेशान हो सकते हैं लेकिन व्यर्थ चिंताओं में आज का दिन खराब न करें। अपनी ऊर्जा और आइडियाज को उचित दिशा में लगाएं। पुरानी बातों को सोचने से कोई लाभ नहीं। वर्तमान स्थिति को स्वीकार करें क्योंकि वर्तमान में ही भविष्य का निर्माण होता है।

  • मिथुन

अपने जीवन की दिशा को लेकर मन में कुछ असमंजस बना रह सकता है। आपमें भरपूर योग्यता होते हुए भी आप अपना कौशल पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे जिससे मन में असंतोष की भावना होती है। यदि आपके कुछ सपने हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए आज कोई कदम अवश्य उठाएं चाहे वह कितना ही छोटा हो। इससे आपकी ऊर्जा को उचित दिशा मिलेगी।

  • कर्क

आज आप अपनी कार्यशैली में थोड़ा धैर्य रखें। बहुत जल्दी किसी बात पर प्रतिक्रिया ना दें। यदि किसी कार्य में विलम्ब हो रहा है तो परेशान न हों, उसे थोड़ा समय और लगेगा। अपने मन का चैन न गवाएं, धीरज से काम लें। रिश्तों को लेकर आज का दिन अच्छा फलदायी रहेगा। किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है। रोमांटिक पार्टनर के साथ अच्छा समय बिताने को मिलेगा।

  • सिंह

आज आपके लिए समय अपने करियर को नई दिशा देने के लिहाज से काफी अनुकूल है, चीजें वैसी हो सकती हैं, जैसा आप सोचते हैं। आज के दिन यात्रा कम करने का प्रयास करें। यात्रा के दौरान कुछ परेशानी हो सकती है। किसी की भी सलाह मानने से पहले यह अवश्य देख लें की वह सलाह आपके लिए कितनी कारगर है। दूसरों की राय को इतना महत्त्व न दें की अपनी पहचान ही खो जाए।

  • कन्या

आज आपके लिए सिर्फ अपने और अपने परिवार की सुख-शांति के बारे में सोचने का समय है। आज आपको बहुत से नए अवसर मिल सकते हैं, जिनसे आपके जीवन में उन्नति होगी और अध्यात्मिक रूप से आपकी वृद्धि होगी। किसी की बात से यदि आप अब भी नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। किसी भी कार्य या रिश्ते में अत्यधिक प्रयास करने की बजाय उसे समय के साथ सँभालने का मौका दें।

  • तुला

आज आप छुट्टी पर जाने या आराम करने के मूड में रह सकते हैं। परिवार या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। पुराने किये हुए निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा। रिश्तों में आपके जीवन में कई खुशियां हैं, उन्हें संजोएं।

  • वृश्चिक

आज क्रिएटिव काम करने वालों को काफी लाभ मिल सकता है। अगर आप आय के दूसरे साधन बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये समय आपके लिए अनुकूल है। इससे आपके मन में संतोष की भावना बढ़ेगी और स्वास्थ्य लाभ भी होगा। आपके काम में भी फोकस बढ़ेगा और काम की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। आज किसी प्रकार से दान ज़रूर करें। जो कार्य आरम्भ किया है उसे समाप्ति तक अवश्य ले जाएं।

  • धनु

आज किसी अप्रत्याशित परिस्थिति का सामना आपको करना पड़ सकता है। संभव है कि यह किसी परेशानी के रूप में हो। परिस्थितियों का शांति से विश्लेषण कर आगे बढ़े, ये आपको भविष्य में कोई बड़ा लाभ भी दिलवा सकती है। आज आपको आध्यात्मिक प्रगति करने के भी अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। अपने जीवन में अपने अलावा दूसरों की भलाई करने में भी लगाएं।

  • मकर

आज आपको अपने मूड स्विंग को नियंत्रण में रखना होगा। नहीं तो हाथ में आया हुआ कोई अवसर खो देंगे। यदि किसी निर्णय का इंतज़ार कर रहे हैं तो हो सकता है उसमें और विलम्ब हो सकता है। जल्दबाज़ी न करें, हर कार्य अपनी गति से अपने समय से ही संपन्न होगा। कार्य के क्षेत्र में किन्ही नए व्यक्तियों से मुलाकात होने के योग हैं। धैर्य और सहनशीलता इस समय लाभदायक रहेंगे।

  • कुम्भ

आज उन लोगों के लिए दिन काफी अच्छा रहेगा, जो किसी तरह के शिक्षण या ट्रैनिंग के क्षेत्र में हैं। आज कोई भी निर्णय अपने आप न लें, किसी बड़े की या किसी एक्सपर्ट की सलाह अवश लें। वे स्थिति का निष्पक्षता से आंकलन कर आपको सही सलाह दे सकते हैं। अध्यापकों और ट्रेनर के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। कुछ नया करने का मौका मिलेगा जिससे किसी का भला हो सके।

  • मीन

आज किसी भी बात में टालमटोल न करें, यह स्वभाव आपके लिए भविष्य में नुकसानदायक हो सकता है। कुछ अवसर हाथ से निकल सकते हैं। आज मन और मस्तिष्क में एक नई ऊर्जा बनी रहेगी, इसे उचित दिशा में लगाएं तो सफलता मिलेगी। परेशानियों और चिंताओं पर ध्यान देने की बजाय अपने आप पर विश्वास रख कर उनका हल ढूंढने का प्रयास करें। यदि किसी ने आपका दिल दुःखाया हो तो उसे माफ़ करने का प्रयास करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
aaj ka tarot rashifal daily horoscope in hindi 16 February 2020 today rashifal sheelaa m bajaj tarot cards tarot card reader


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37AvUdq

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: