Saturday, February 15, 2020

अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा के एक नेता ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी, जल्द खुलासा करूंगा

कन्नौज. जिले में समाजवादी पार्टी के महिला सम्मेलन में शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पहुंचे। यहां उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एक भाजपा नेता ने उन्हें फोन और मैसेज करके जान से मारने की धमकी दी है। उनकी जान को खतरा है। धमकी का मैसेज मोबाइल में सेव है। अखिलेश बोले कि इस बाबत एक दो दिन में लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा।

कन्नौज में महिला सम्मेलन में पहुंचे अखिलेश यादव मंच पर सम्बोधित कर रहे थे कि तभी जनता के बीच गोविन्द शुक्ला पुत्र अशोक कुमार शुक्ला निवासी गुगरापुर ने अखिलेश से बेरोजगारी को लेकर सवाल कर दिया। इस सवाल पर अखिलेश ने उससे कहा कि तुम किसके आदमी हो भाजपा के तो नहीं हो इतना कहने पर उसने जय श्री राम का नारा लगा दिया। जिसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही उसकी पिटाई करनी शुरू कर दी।

यह देख अखिलेश ने पुलिस से अनुरोध किया कि उसको अपनी सुरक्षा में लेकर हमारे पास लेकर आयें। इस दौरान अखिलेश ने भाजपा की साजिश बताते हुए पुलिस और सरकार पर जमकर निशाना साधा।कन्नौज में समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित महिला सम्मेलन के दौरान पहुंचे अखिलेश ने भाजपा नेता से अपनी जान का खतरा बताया है।

उन्होंने कहा, ''अभी हमको एक भाजपा नेता ने धमकी दी है औरआजसभा में इस तरह से रैलिंग पर चढ़कर वह कूदना चाहता था, हमारी तरफ। हमारी जान ले सकता था।क्या कार्यवाही करेंगे क्या धारा लगाएंगे उसके खिलाफ।''



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कन्नौज में आयोजित महिला सम्मेलन में पहुंचे थे अखिलेश यादव


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/37zX7gl

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: