लखनऊ (विजय उपाध्याय) .तीन ज्योतिर्लिंग (बाबा विश्वनाथ, महाकालेश्वर, आेंकारेश्वर) को जोड़ने वाली ‘काशी महाकाल एक्सप्रेस’ को पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को हरी झंडी दिखाएंगे। यह हमसफर क्लास की विशेष ट्रेन होगी। यात्रियों को भक्तिमय माहौल मिले, इसलिए ट्रेन में भजन-कीर्तन बजेंगे। बोगी की गतिविधि पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी को ‘लाइन मॉनीटरिंग सिस्टम’ से जोड़ा गया है। ट्रेन में 9 एसी थ्री कोच, पैंट्री कार, दो ब्रेकवॉन कोच होंगे। यह देश की तीसरी निजी ट्रेन होगी, लेकिन इसमें क्रू मेंबर लड़कियां नही होगीं। हर बोगी में कॉफी और चाय की वेंडिंग मशीन होगी, जिसके लिए पैसे नहीं चुकाने होंगे।
- ट्रेन के हर कोच में 5 सुरक्षाकर्मी होंगे, कुल 1080 सीटें होगी। न्यूनतम किराया 1629 रु. होगा।
- ट्रेन हफ्ते में दो दिन मंगलवार व गुरुवार को वाराणसी से चलेगी। यह लखनऊ, कानपुर, बीना, भाेपाल, उज्जैन होते हुए इंदौर तक पहुंचेगी।
- इंदौर से बुधवार व शुक्रवार को उज्जैन, भोपाल, बीना, लखनऊ होकर वाराणसी जाएगी।
- ट्रेन 82403 प्रत्येक रविवार को वाराणसी से इलाहाबाद, कानपुर, बीना होते हुए इंदौर पहुंचेगी।
- 82404 प्रत्येक सोमवार इंदौर, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, कानपुर, इलाहाबाद होकर वाराणसी पहुंचेगी।
70% सीटें पैक होने के बाद किराया 10%, 90% सीटें पैक होने पर 20% बढ़ेगा
इंदौर| आईआरसीटीसी ने बुकिंग शुरू कर दी है। ट्रेन में डायनाॅमिक फेयर रहेगा। यानी 70 फीसदी सीटें पैक होने के बाद प्रति सीट का किराया 10 फीसदी बढ़ेगा। 90% से ज्यादा सीटें पैक होने के बाद किराया 20% बढ़ेगा। प्रत्येक यात्री का 10 लाख रुपए तक का बीमा भी रहेगा। ट्रेन में सिर्फ शाकाहारी भोजन ही मिलेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Swds1h
0 comments: