बस्ती. उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में लखनऊ-गोरखपुर हाईवे पर बबुरहवा गांव के पास तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिट्टी लदे ट्राला से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए। बाइक भी टूटकर बिखर गई। इस हादसे में गोरखपुर के रहने वाले कपड़ा व्यवसायी प्रेम जालान व उनकी पत्नी दिव्या की मौत हो गई। जबकि, बेटा ऋषभ गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे में बाइक सवार की भी मौत हुई है।
गोरखपुर के शाहपुर थाना इलाके के बशारतपुर निवासी कपड़ा व्यवसायी प्रेम जालान पत्नी विद्या व पुत्र ऋषभ के साथ कार में सवार होकर लखनऊ से गोरखपुर लौट रहे थे। प्रेम खुद कार चला रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस्ती जिले में छावनी थाना इलाके के बबुरहवा गांव के निकट उनकी कार के आगे एक बाइक चल रही थी। इस दौरान अधिक रफ्तार में होने के कारण उसने सड़क के किनारे गिट्टी लदा ट्राला नहीं देखा। अचानक ट्राला सामने आने पर बाइक सवार ने ब्रेक लगा लिया। बाइक के ब्रेक लगते ही कार चालक गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा और बाइक सवार को रौंदते हुए ट्राला में जा घुसा।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे गंभीर रूप से घायल प्रेम, विद्या और उनके बेटे को किसी तरह से बाहर निकाला और एंबुलेंस से सीएचसी विक्रमजोत पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्रेम व विद्या जालान को मृत घोषित कर दिया। बाइक सवार की पहचान ग्राम सकरदहा निवासी रंजीत कुमार के रूप में हुई है। प्रेम जालान के पुत्र रिषभ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2SSuuFD
0 comments: