कानपुर.आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार देर रात कानपुर जिले में बिहार राज्य सड़क परिवहन निगम की वॉल्वो बस ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में बस के चालक समेत छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 16 यात्री घायल हो गए। बस में 46 यात्री सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे का कारण बस के चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।
सोमवार देर रात बिहार राज्य की रोडवेज बस यात्रियों को लेकर मुजफ्फरपुर जा रही थी। लेकिन कानपुर जिले में आगरा एक्सप्रेसवे पर बिल्हौर थाना इलाके के मकनपुर गांव के पास बस का चालक अचानक नियंत्रण खो बैठा और दूसरी लेन पर जाकर कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके साथ ही बस चालक भी मौत हो गई। कार सवार दिल्ली जा रहे थे।
हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को अस्पताल भिजवाया। वहीं, कार में फंसे शवों को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया। कार दिल्ली निवासी सुनीता सिंह के नाम से पंजीकृत है। बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा ने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है। कार सवार मृतकों की शिनाख्त दिल्ली निवासी शिवम, रामशंकर, मुकेश, सनी व सुरजीत कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि, बस के चालक की पहचान अभी नहीं हो सकी है। हादसा किन परिस्थितियों में हुआ है, इसकी पड़ताल की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39CjiDM
0 comments: