Tuesday, February 4, 2020

मिड डे मील बनाते समय गैंस सिलेंडर में लगी आग, टीचरों ने उठाकर बाहर फेंका तो हुआ धमाका, टला बड़ा हादसा

कन्नौज. उत्तर प्रदेश के कन्नौज शहर में स्थित सेठ वासुदेव सहाय इंटर कॉलेज में मंगलवार की दोपहर मिड-डे-मील बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। चीख-पुकार मचने पर पहुंचे अध्यापकों ने सूझबूझ दिखाते हुए बच्चों को कॉलेज भवन से बाहर किया और जलते सिलेंडर को मैदान में फिंकवाया। लेकिन तभी ब्लॉस्ट हो गया। हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पा लिया है। जान बचाने के लिए कुछ बच्चे छत से कूद गए थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं।

कन्नौज शहर के बीचोबीच स्थित सेठ वासुदेव सहाय इंटर कालेज में वर्तमान में वार्षिक परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार दोपहर अचानक बच्चों के बीच सूचना पहुंची कि कालेज परिसर में बन रहे मिड-डे-मिल के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गयी है। इससे कालेज परिसर में अफरा-तफरी मच गयी। जिसके बाद अध्यापकों ने सूझबूझ दिखाते हुए सभी बच्चों को बाहर जाने का कहा। लेकिन कुछ बच्चे स्कूल की छत पर चढ़ गए और जान बचाने की जुगत में छत से नीचे की ओर कूद गए तो वहीं कुछ बच्चे गेट की तरफ भागे। हालांकि इसमें किसी बच्चे को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

उधर, अध्यापकों ने दिलेरी दिखाते जलते सिलेंडर पर गीले बोरे को डालते हुए आग को बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग भड़कती जा रही थी। यह देख जलते हुए सिलेंडर को बीच मैदान में फेंक दिया। जिसके बाद सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जलते सिलेंडर पर आग पर काबू पाकर लोगों को राहत दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हादसे के बाद छतों से कूदते स्कूली बच्चे।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uYbcq5

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: