Tuesday, February 4, 2020

जामिया में फायरिंग करने वाले नाबालिग को अलीगढ़ के पहलवान ने बेचा था तमंचा; पुलिस ने भेजा जेल

अलीगढ़. दिल्ली के जामिया में छात्रों पर फायरिंग करने वाले नाबालिग को तमंचा मुहैय्या कराने वाले शख्स को अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राष्ट्रीय स्तर का पहलवान है। वह कई जूनियर कुश्तियों में हिस्सा ले चुका है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

एसएसपी आकाश कुलहरि ने बताया कि, फायरिंग करने वाले आरोपी से पूछताछ के बाद पता चला था कि, उसे तमंचा अलीगढ़ के एक युवक ने उपलब्ध कराया था। नाबालिग आरोपी ने नोएडा के जेवर में रहने वाले एक रिश्तेदार के माध्यम से अलीगढ़ के पिसावा थाना इलाके के सहजपुरा गांव निवासी अजीत से मिला था। वह 10 हजार रूपए में अजीत से कट्टा खरीद वापस जेवर आ गया था।

पुलिस की पूछताछ में अजीत ने बताया कि उसने एक बंजारे से पांच हजार रूपए में तमंचा खरीदा था। रात में खेतों की जानवरों से रखवाली के लिए उसने तमंचा खरीदा था। पुलिस अब नाबालिग के रिश्तेदार से भी पूछताछ कर रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरोपी नोएडा के जेवर का रहने वाला। -फाइल


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bdK1sa

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: