Sunday, February 2, 2020

यूपीसीए में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप, एडीजे ने कहा- पूरे मामले की हो सीबीआई जांच

कौशाम्बी. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के खिलाड़ियों के चयन, मैच फीस और पुरस्कार राशिमें जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। कौशांबी में तैनात अपर जिला जज (एडीजे) ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। उन्होंने चंदौली में 13 मार्च 2019 को यूपीसीए अध्यक्ष समेत 5 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। इस पर आरोपियों ने उन्हें व उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। उन्होंने भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस मामले में 29 जनवरी को एक जनहित याचिका हाइकोर्ट में दाखिल की है जिसपर 5 फरवरी सुनवाई होनी है।

जिले के ओसा स्थित कांशीराम गेस्ट हाउस में शनिवार की देर शाम प्रेसवार्ता कर उन्होंने भ्रष्टाचार का खुलसा किया। न्यायालय कौशाम्बी में एससीएसटी कोर्ट के अपर जिला सत्र एवं न्यायाधीश रमेश कुमार यादव ने शनिवार को बताया कि 13 मार्च वर्ष 2019 को उन्होंने चंदौली के सदर कोतवाली में यूपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा, सचिव यदुवीर सिंह, उत्तर प्रदेश-19 क्रिकेट टीम के कोच व मैनेजर समेत अन्य करवाई थी।

कूच बिहार ट्रॉफी में खेल चुका है एडीजे का बेटा त्रिवेश
उन्होंने बताया कि उनका बेटा त्रिवेश यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय की क्रिकेट टीम का उपकप्तान था। उसका चयन वर्ष 2018-19 में उत्तर प्रदेश-19 क्रिकेट टीम में हुआ था। त्रिवेश यादव कूच बिहार ट्राफी में शामिल हुआ, इसके बाद महाराष्ट्र, विदर्भ में हुए मैच में 15 सदस्यीय टीम का सदस्य रहा। वह लौटकर आया तो मैच की उपस्थिति का प्रमाण पत्र मांगा गया, लेकिन यह प्रमाण पत्र दिया गया कि वह मैच में शामिल था, वह उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं, लेकिन उपस्थिति का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया, इससे वह बीए द्वितीय वर्ष में हुई अंग्रेजी की परीक्षा में फेल हो गया था। इसके बाद उन्होंने रिपोर्ट लिखवाई थी।

राजीव शुक्ला और डायरेक्टर के दबाव में नहीं हो रही जांच
अपर जिला जज का आरोप है कि यूपीसीए में भ्रष्टाचार खुलेआम हो रहा है। एफआईआर दर्ज होने के बाद विवेचना में यूपीसीए के अध्यक्ष राजीव शुक्ला और डायरेक्टर अथवा निजी सचिव मो. अकरम सैफी का नाम प्रकाश में नहीं लिया गया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उनको धमकी भी दी गई थी।

मामले की जांच के लिए पीएम को लिखूंगा पत्र, एक बार हो चुका है जानलेवा हमला
आरोप है कि खिलाड़ियों के चयन में बडे़ पैमाने पर फर्जीवाड़ा हो रहा है। मैच फीस के साथ पुरस्कार की राशि का गबन किया जा रहा है। चार्जशीट कोर्ट भेजी जा चुकी है, लेकिन नामजद आरोपियों से पूछताछ तक नहीं हुई। न ही वह आए थे। रिपोर्ट कराए जाने के बाद से उनकी व उनके बेटे त्रिवेश यादव की जान को खतरा है। एक्सीडेंट में उसे मारने का प्रयास हो चुका है। उनकी मांग है कि इस पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाई जाए। इस मामले में प्रधानमंत्री को भी जल्द ही पत्र लिखूंगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Zwxhx

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: