कौशांबी. जिले में मंगलवार को आठ साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पड़ोसी गांव के एक युवक ने खेत में बच्ची को दबोच लिया और दुष्कर्म करने लगा। तभी चीख पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने घेरकर आरोपित युवक को पकड़ लिया औरउसकी जमकर पिटाई करके पुलिस के हवाले कर दिया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला कोखराज थाना इलाके के एक गांव का है। आठ साल की बच्ची मंगलवार को खेत गई थी। तभी वहां पड़ोसी गांव के एक युवक ने बलपूर्वक दबोच लिया। उसका मुंह दाबकर आरोपी पीड़ित को झाड़ियों की तरफ खींच ले गया। जहां उसके साथ घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इस बीच पीड़ित आरोपी के चंगुल से छूटने का प्रयास करती रही। उसने मदद के लिए शोर मचाया तो आसपास खेतों में काम कर रहे लोग दौड़ पड़े। ग्रामीणों ने आरोपी युवक को मौके से पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी।
बच्ची की मां ने बताया- उसके पूरे जिस्म पर दांत सेकाटने के गंभीर निशान हैं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि घटना स्थल की जांच के बाद आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़ितके परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है।बच्ची का डॉक्टरी परीक्षण व उपचार कराया जा रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OoKiyq
0 comments: