वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे। वहपंडित दीनदयाल उपाध्याय की 63 फीट ऊंचीप्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। वह34 योजनाओंका उद्घाटन और14 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।पीएम आईआरसीटीसी की महाकाल एक्सप्रेस को वीडियो लिंक के जरिए हरी झंडी दिखाएंगे। यह प्राइवेट ट्रेन 3 धार्मिक शहरों- वाराणसी, उज्जैन और ओमकारेश्वर को जोड़ेगी।पिछली बार वह 6 जुलाई 2019 को काशीआए थे।
बीएचयू के अस्पतालों का उद्घाटन
प्रधानमंत्रीबीएचयू में 430 बेड सुपर स्पेशलटी अस्पताल और 74 बेड के साइकिऐट्री अस्पताल का उद्घाटन भी करेंगे। इसके अलावा वह जगदगुरुविश्वाराध्य गुरुकुल के शताब्दी समारोह के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस मौके पर वह सिद्धांत शिखामणि ग्रंथ के 19 भाषाओं में अनुदित संस्करण और इस के मोबाइल ऐप का भी विमोचन करेंगे।
'काशी एक, रूप अनेक'
पीएम मोदी 'काशी एक, रूप अनेक' कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। वह अमेरिका, इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सहित विश्व के विभिन्न देशों से आए हुए खरीदारों और दस्तकारों के साथ भी बातचीत करेंगे। 'काशी एक, रूप अनेक' पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में आयोजित होने वाला दो दिवसीय कार्यक्रम है। इसमें पूरे उत्तर प्रदेश के उत्पादों को प्रदर्शित किया जायेगा।
पंडित दीनदयाल की सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण
वाराणसी में 10 एकड़ में 39.75 करोड़ की लागत से पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन बनाया गया है। इसमेंपंडित दीनदयाल की 63 फीट ऊंची मूर्ति स्थापित की गई है।यह मूर्ति 200 से अधिक शिल्पकारों ने मिलकर बनाई है।इस स्मारक में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन और समय से संबंधित जानकारियां हैं। मोदी स्मृति उपवन और मूर्ति का लोकार्पण करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31YyBEd
0 comments: