Saturday, February 1, 2020

अम्बेडकरनगर में नाव पलटी; 3 दोस्तों की डूबने से मौत, एक युवक ने तैरकर बचाई जान

अम्बेडकरनगर. जिले के टांडा थाना इलाके के देवहट गांव के पास नदीमें नाव पलटने से3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 1 युवक बड़ी मशक्कत के बाद तैरकर अपनी जान बचा ली। कई घंटेकी कड़ी मशक्कत के तीनों युवकों के शव को बाहर निकाला गया। चारों युवक दोस्त थे, जो नदी किनारे खड़ी नाव से नदी पार करके गए थे, लौटते समय हादसा हुआ।

टांडा थाना के कोडरा गांव के निषाद बस्ती में शुक्रवार देर रात एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चार युवक गए थे। बताया कार्यक्रम संपन्न होने के बाद चारों युवक नदीमें खड़ी नाव पर बैठकर उस पार स्थित मुकामपुर गांव चले गए। मुकामपुर गांव से लौटते समय नाव नदी में डूब गई। इसकी वजह से नाव में बैठे तीन युवक नदीमें ही डूब गए।

पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला। मृतकों की पहचान शोभी, तुलसी और आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना के चौबेपुर गांव के रहने वाले अर्जुन के रूप में हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नदी में डूबने से तीन लोगों की मौत


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RQgQ6R

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: