Saturday, February 1, 2020

हल्दीराम प्लांट में गैस पाइपलाइन फटने से अमोनिया गैस का रिसाव, आसपास का इलाका खाली कराया गया

नोएडा. नोएडा में हल्दीराम कंपनी में गैस की पाइप फटने की वजह से अमोनिया गैस के रिसाव का मामला सामने आया है। यह रिसाव नोएडा सेक्टर-65 में स्थित हल्दीराम कंपनी के प्रोसेसिंग प्लांट में हुआ था। रिवास की वजह से एक कर्मचारी बेहोश हो गया। हालांकि, पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से रिसाव को काबू में करने के प्रयास शुरू कर दिए।फिलहाल उस पाइप को ठीक करने के काम में अधिकारी जुटे हुए हैं। अधिकारियों का कहना है कि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है।

हल्दीराम कंपनी में पाइप फटने से रिवास हुआ था। कर्मचारी के बेहोश होने की जानकारी के बाद पुलिस, एनडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद आसपास केइलाके को खाली करवाया गया। कंपनी में करीब 2 हजार लोग काम करते हैं। सबको बाहर निकाला गया। आसपास की कंपनियों को भी खाली करवाया गजा रहा है। इसके साथ-साथ रोड पर ट्रैफिक को भी रोक दिया गया था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल गैस के रिवास को रोक दिया गया है। बेहोश कर्मचारी फिलहाल हॉस्पिटल में भर्ती है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की मदद से गैस के प्रभाव को कुछ कम किया गया है। फिलहाल हालात नियंत्रण में है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हल्दीराम प्लांट में रिसाव होने के बाद पहुंचे कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36KoOCE

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: