सुलतानपुर. जिले केमोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पाण्डेय बाबा बाजार में शनिवार तड़के एक पिकअप पहले ट्रैक्टर से टकराई फिर अनियंत्रित होकर गड्ढ़े में जा गिरी। पिकअप पर सवार दो व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वहीं 6 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पिकअप पर रायबरेली जिले से मजदूर सवार हुए थे, जो मऊ जिले में भट्टे पर काम करने जा रहे थे।
मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के पांडेय बाबा बाजार में पुलिस चेक पोस्ट बना हुआ है,जो आए दिन हादसे का कारण बन रहा है। शनिवार तड़के उक्त चेक पोस्ट फिर बड़े हादसे का कारण बना। भीषण सड़क हादसे में पिकअप सवार 3 मजदूरों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेश, लक्ष्मीशंकर और रामबुज के रूप में की गई है।
वहीं, घायल अन्य मजदूरों को पुलिस और स्थानीय लोगो ने सीएचसी कादीपुर पहुंचाया। जहां प्रथम उपचार के बाद डाक्टरों ने सभी को जिला अस्पताल सुल्तानपुर रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष रतन शर्मा ने बताया कि क्रेन बुलाकर दुर्घटना ग्रस्त पिकअप को हटवा कर रास्ता खोल दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39tFK1Y
0 comments: