Saturday, February 15, 2020

कुमार विश्वास के घर के बाहर से उनकी फॉर्च्युनर कार चोरी, सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस

गाजियाबाद. प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास की गाड़ी उनके घर के बाहर से चोर उड़ा ले गए। वह गाजियाबाद के वसुंधरा में रहते हैं। उनकी फॉर्च्युनर कार घर के बाहर ही पार्क थी। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार की तलाश में कई टीमें लगा दी हैं। सीसीटीवी की मदद से आरोपियों की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है

शुक्रवार की रात कुमार विश्वास की कार आवास के बाहर ही खड़ी थी। शनिवार की सुबह पता चला कि कार गायब है। पुलिस का कहना है कि कार की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि कुमार की काले रंग की कार रात करीब 1बजे चोरी हो गई। अन्ना आंदोलन के बाद कुमार आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। वह पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे, हालांकि बाद में वह पार्टी से अलग हो गए। अरविंद केजरीवाल से उनके विचार अलग होने की वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ दी। वह अकसर सोशल मीडिया पर भी अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते रहते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास- फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38v7q6x

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: