Saturday, February 15, 2020

रेप का वीडियो वायरल करने की धमकी मिलने पर नाबालिग ने ट्रेन से कटकर जान दी, 1 लाख रुपए मांग रहा था आरोपी

अयोध्या. जिले में शनिवार को संदिग्ध परिस्थिति में 14 वर्षीय लड़की की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई। जांच के दौरान यह बात सामने आईहै कि बालिका के साथ रेप हुआ था। आरोपी ने रेप का वीडियो बनाकरउसे वायरल करने की धमकी दी थी। मानसिक दबाव में आकर नाबालिग ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी।

परिजनों पुलिस को दीतहरीर में छेड़छाड़ व रेप का आरोप लगाया गया है। पुलिस ने आरोपित 5 युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी आशीष कुमार तिवारी के मुताबिक आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि लड़की क्लास 8 में पढ़ती थी। आरोप है कि आरोपित युवक राहुल वीडियो को वायरल नहीं करने के लिए एक लाख रुपए की मांग कर रहा था। 14 फरवरी को लड़की ने अपने पिता को घटना व उसके वीडियो को लेकर जानकारी दी।

मानसिक दबाव में आकर उसने ट्रेन से कट जाने दे दी। बताया गया कि बालिका को आरोपित राहुल बहकाकर ले गया था। जहां उसके साथ रेप कर उसका वीडियो बनाया। एसएसपी ने बताया की कुछ आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपित की तलाश की जा रही है, जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39yP2d1

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: