Monday, January 20, 2020

दूध का पैकेट चुराते पुलिसवाला सीसीटीवी में कैद, मामले में अफसरों ने चुप्पी साधी, वीडियो वायरल

नोएडा. दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक सिपाही की करतूत ने खाकी को शर्मसार कर दिया है। यहां फेस-2 थाना इलाके के गेझा गांव में एक पुलिसकर्मी दूध के पैकेट चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हो गया। 2मिनट 51 सेकेंड के इस वीडियो में पुलिसकर्मी दूध का पैकेट चुराते हुए साफ देखा जा सकता है। मामले में पुलिस अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।

नोएडा के फेस-2 थाना इलाके के गेझा गांव में डेयरी है। मामला 19 जनवरी का है। सुबह 4:50 बज रहे थे। एक पीसीआर गाड़ी डेयरी के सामने रुकती है। उसमें एक पुलिसकर्मी नीचे उतरता है। इधर-उधर देखने के बाद वह दूध के कई पैकेट को उठाता है, लेकिन वो खाली होते हैं।

इसके बाद वह खाली कैरेट को हटाकर नीचे से दो पैकेट दूध चुराकर गाड़ी में आगे बैठे पुलिसकर्मी के हाथ में रख देता है।यह पूराघटनाक्रम डेयरी के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस अधिकारी इस मामले पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दूध के चक्कर में पुलिस वाला बना चोर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RdLMxf

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: