Monday, January 20, 2020

लखनऊ में घंटाघर के बाहर महिलाओं का प्रदर्शन 5वें दिन भी जारी, शायर मुनव्वर राणा की 2 बेटियों समेत 125 के खिलाफ मामला दर्ज

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में ऐतिहासिक हुसैनाबाद घंटाघर पर शुक्रवार से ही महिलाएं धरने पर बैठी हुई हैं। इससे पहले पुलिस ने सोमवार देर शाम मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटियों सुमैया और फौजिया समेत 125 के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का केस दर्ज कराया गयाहै।

ठाकुरगंज पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए शायर मुनव्वर राना की दो बेटियों सहित 125लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठाकुरगंज थाने में तीन अलग-अलग मुकदमों में यह कार्रवाई की गई है। जिसमें रास्ता जामकर प्रदर्शन, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी वायरल करने, धारा 144 का उल्लंघन व बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है।

गणतंत्र दिवस और डिफेंस एक्सपो की वजह से राजधानी में धारा 144 लागू

ठाकुरगंज थाने में सुमैय्या राना, फैजिया राना, रुखसाना, शफी फातिहा समेत 10 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा महिला आरक्षी ज्योति कुमारी ने दर्ज कराया है। सुमैय्या राना व फैजिया राना मशहूर शायर मुनव्वर राना की बेटियां है। शनिवार रात को डिफेंस एक्सपो, गणतंत्र दिवस व अन्य विशेष समारोहों को देखते हुए राजधानी के कमिश्नरी क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दिया गया है। ऐसे में घंटाघर पर चल रहा प्रदर्शन पूरी तरह से अवैधानिक हो गया है।

पुराने लखनऊ में शुक्रवार को शुरू हुआ था प्रदर्शन
सीएए और एनआरसी के विरोध में पुराने लखनऊ में महिलाओं का प्रदर्शन शुक्रवार को शुरू हुआ था। दरअसल खुले आसमान के नीचे पिछले शुक्रवार से बड़ी संख्या में महिलाएं दिल्ली के शाहीन बाग की तर्ज पर पुराने लखनऊ स्थित घंटाघर के सामने प्रदर्शन कर रही हैं। उनके साथ बच्चे भी हैं. इन महिलाओं का कहना है कि सरकार जब तक सीएए और एनआरसी को वापस नहीं लेती है तब तक वह अपना धरना समाप्त नहीं करेंगी।

पुलिस पर खाने पीने की चीजें जब्त करने का आरोप लगाया था
इससे पहले प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया था कि काफी सर्दी होने के बावजूद पुलिस ने शनिवार की देर रात उनके कंबल जब्त कर लिए गए. हालांकि पुलिस ने एक बयान जारी कर इस पर सफाई दी गई थी।

अखिलेश की बेटी भी प्रदर्शन में शामिल हुई
प्रर्दशन के समर्थन में मंगलवार सुबह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बेटी टीना यादव ने धरनास्थल पर पहुंचकर सबको चौंका दिया। इस दौरान धरने पर बैठी बच्चियों ने टीना के साथ सेल्फी लेती नजर आई। हालांकि इस बात की पुष्टी नहीं हो पा रही है कि टीना वहां कब पहुंची थीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लखनऊ में सीएए के खिलाफ धरने पर बैठीं महिलाएं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ay02sC

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: