Monday, January 20, 2020

पेड़ से टकराने के बाद खाई में गिरी कार, दोस्त की शादी में जा रहे पांच युवकों की मौत

शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सोमवार रात अज्ञात वाहन को ओवरटेक करते समय एक कार पेड़ से टकराकर खाई में चली गई। इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। सभी एक शादी में जा रहे थे। कार पूरी तरह से पिचक गई थी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार को काटकर बमुश्किल से सभी शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतकों के परिवार में मातम है।

जिले के सदर कोतवाली इलाके शांतिपुरम कॉलोनी निवासी जाकिर, अशफाक, गौरव, यामीन और लाला सोमवार को दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए बीसलपुर जा रहे थे। लेकिन निगोही थाना क्षेत्र के सडा गांव के पास बीसलपुर राजमार्ग पर अज्ञात वाहन को ओवरटेक करते समय अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे कार रोड किनारे पेड़ से टकराकर खाई में जा गिरी। गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद आसपास लोगो की भीड़ लग गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कार को काटकर गाड़ी में सवार सभी पांच लोगों को बाहर निकाला। मगर उन सभी की मौत हो चुकी थी। सभी मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी एस चिनप्पा ने कहा- कार पेड़ से टकरा गई थी। उसके बाद खाई में गिरने से कार में बैठे पांच लोगों की मौत हो गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कार पूरी तरह से पिचक गई थी, शवों को बाहर निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल करना पड़ा।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30CrHnA

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: