Monday, January 20, 2020

सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराए बाइक सवार, दो युवकों की मौत, एक की हालत नाजुक

अंबेडकरनगर. उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में रविवार देर रात सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा जहांगीरगंज थाना इलाके के कटघर गांव के निकट हुआ। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ऊंचेपुर गांव के रहने वाले मनोज पुत्र रघुनाथ, अभिषेक पुत्र कमलेश व गुड्डू पुत्र शिव नायक रविवार रात एक ही बाइक पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। लेकिन कटघर गांव के निकट बाइक सवार युवक सड़क के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गए। टक्कर इतनी भयानक थी कि घटनास्थल पर मनोज और अभिषेक की मौत हो गई। जबकि गुड्डू गंभीर रूप से घायल हो गया।

स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल गुड्डू को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। वहीं, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एक गांव में दो युवकों की मौत से मातम का माहौल है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30Fez0J

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: