रायबरेली. जिले के जगतपुर थानाक्षेत्र में गुरुवार को एसपी आफिस में कथिततौर पर एक नाबालिग गैंगरेप पीड़िता हाथ में केरोसिन का बोतल लेकर पहुंच गई। उसने पुलिसकर्मियों के सामने ही धमकी देते हुए कहा कि यदि उसे न्याय मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी। पीड़िता के साथ उसका दिव्यांग पिता भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसकी बेटी के साथ गैंगरेप करके वीडियो वायरल किया था। अब केस वापस लेने की धमकी दे रहे हैं।
यह मामला रायबरेली जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। पीड़िता का आरोप है कि 19 नंवम्बर 2019 को गांव के 4 युवकों ने उसके साथ न केवल गैंगरेप किया बल्कि पूरी घटना का वीडियो बनाया। आरोपियों ने उसे बदनाम करने के लिए सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा तो दर्ज किया पर एक ही आरोपी को जेल भेजा और बाकी तीन आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किए गए। पीड़िता के पिता ने बताया कि बीते दो दिन पूर्व आरोपी ने उनके साथ मारपीट की और परिजनों से मुकदमा वापस लेने का दबाव भी बनाया।
पीड़िता व उसके दिव्यांग पिता का आरोप है कि अगर अब आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो हम लोग आत्मदाह करने को मजबूर हो जाएंगे।
इस मामले में एडीशनल एसपी ने बताया कि मामले में एक आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया गया था। हाल ही में एक और आरोपी को जेल भेजा जा चुका है। बाकी विवेचना चल रही है तथ्य के अनुसार और कार्रवाई की जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QDkkaX
https://ift.tt/2tojNRY
0 comments: