Thursday, January 2, 2020

सिरफिरे ने 2 इंच तक रेल ट्रैक काटा, 50 करोड़ रुपए देने का पत्र छोड़ा; अजनबी की सूचना पर रेलवे ने 50 मीटर पहले रोकी पैसेंजर ट्रेन



मऊ. यहां एकसिरफिरे युवक ने रेलवे ट्रैक पर 2 इंच तक पटरी को काट दिया। यहीं नहीं, सिरफिरे नेमौके पर एक धमकी भरा पत्र भी छोड़ा है। जिसमें उसने 50 करोड़ रुपए और प्रेम विवाह कर लाई गई पत्नी को वापस ले जाने की मांग की है। गनीमत रही कि ट्रेन ड्राइवर ने कटी पटरी से 50 मीटर पहले पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया।
मामला हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर का है। यहांरेल की पटरी पर छोड़े गए पत्र में सिरफिरे ने मांगें पूरी नहोने पर बड़ी तबाही मचाने की धमकी भी दी। पत्र में सिरफिरे ने लिखा है कि यदि उसकी मांगों को 2दिन के अंदर पूरा नहीं किया गया तो वो इससे बड़ी तबाही मचा देगा।
पैसेंजर ट्रेन को घटनास्थल से 50 मीटर पहले रोका गया
पुलिस के अनुसार, गुरुवार की सुबह किसी व्यक्ति ने कटे ट्रैक और वहां पड़े पत्र को देखा तोइसकी सूचना स्टेशन मास्टर रतनपुरा को दी। जब प्रशासन को रेलवे ट्रैक कटने का पता चला तो हड़कंप मच गया। उस समय बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से गुजरने वाली थी। आनन-फानन में पैसेंजर ट्रेन को घटनास्थल से 50 मीटर पहले रोका गया।वहीं, वाराणसी से रेलवे सुरक्षा आयुक्त समेत अन्य रेल अफसर मऊ रवाना हो गए। अधिकारियों ने धमकी भरे पत्र को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।







from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FbZIRH
https://ift.tt/2tiYa5H

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: