Sunday, January 12, 2020

अखिलेश के एनपीआर फॉर्म नहीं भरने के ऐलान पर बालियान का पलटवार, कहा- फिर वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे

सहारनपुर. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने सपाअध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोला है। बालियान ने कहाकि अगर अखिलेश यादव एनपीआर नहीं भरेंगे तो वह चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। कानूनी तौर पर यही नियम है। हाल ही में अखिलेश यादव ने कहा था कि वह नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) का फॉर्म नहीं भरेंगे।

बालियान ने कहा, 'अखिलेश यादव कहते हैं कि वह एनपीआर फॉर्म नहीं भरेंगे। कहा-नियमों का पालन नहीं करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'

अखिलेश ने कहा था- मैं एनपीआर फॉर्म नहीं भरूंगा
अखिलेश ने कहा था, 'हम संविधान बचाना चाहते हैं लेकिन जिनसे मुकाबला है, वे संविधान को कुछ नहीं समझते। नौजवानों को रोजगार चाहिए या एनपीआर?' उन्‍होंने कहा, 'भाजपाके लोग तय नहीं करेंगे कि हम नागरिक हैं या नहीं। महात्मा गांधी ने दक्षिण अफ्रीका में रास्ता दिखाया था। उन्होंने कुछ कार्ड जला दिए थे। यहां हम पहले होंगे जो एनपीआर का फॉर्म नहीं भरेंगे, मैं कोई फॉर्म नहीं भरने जा रहा।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजीव ने कहा कि अखिलेश एनपीआर फॉर्म नहीं भरते हैं तो उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति भी नहीं मिलेगी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TieZsm

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: