Sunday, January 12, 2020

रायबरेली में चार दिन रहेंगी प्रियंका गांधी, जिलाध्यक्षों और शहर अध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में करेंगी शिरकत

रायबरेली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अब उप्र में संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय हो गई हैं। इसके तहत वह आगामी 16 जनवरी से लेकर 19 जनवरी तक वो मां सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में जिलाध्यक्षों और शहर अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण शिविर चलाने जा रही हैं। इस दौरान वह एनआरसी, एनपीआर और सीएए जैसे मुद्दों पर भी कार्यकताओं को विस्तार से बताएंगी।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने केवल इतना बताया कि कार्यक्रम लगा है लेकिन अभी लिखित में नहीं आया है। हालांकि कांग्रेस सूत्रों के अनुसार एक पत्र जारी हुआ है जिसमें प्रियंका के रायरबेली के चार दिवसीय दौरे के दौरान 16 से 19 जनवरी तक कांग्रेस के जिला व शहर अध्यक्षों को दो-दो दिन प्रशिक्षण दिए जाने की जानकारी दी गई है। उनके इस दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी बेहद सक्रिय है।

प्रियंका गांधी अपने चार दिवसीय दौरे में दो दिन पूर्वी यूपी और दो दिन पश्चिमी यूपी के सभी शहर और जिलाध्यक्षों से मिलेंगी और उन्हें प्रशिक्षण दिलाएंगी। प्रियंका स्वयं चारों दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम के लिए निर्धारित प्रत्येक विषय को समझाने के लिए विशेषज्ञ भी आमंत्रित किए गए हैं।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 16 और 17 जनवरी को पूर्वी यूपी और 18 और 19 को पश्चिमी यूपी के जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। नई टीम को प्रियंका गांधी पार्टी के गौरवशाली इतिहास से परिचित कराने के साथ दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में एनआरसी, एनपीआर और सीएए जैसे मुद्दों पर विस्तार से पार्टी के रुख की जानकारी देंगी। पहले चरण का ट्रेनिंग कार्यक्रम नवंबर में पूरा हो चुका है। दूसरा चरण अब शुरू होने जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/30erbMr

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: