गोरखपुर.गोरखपुर से भाजपा विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि 'अगर उनके निर्वाचन क्षेत्र के किसी भी मुसलमान को सीएए के क्रियान्वयन के दौरान देश से निकाला गया' तो वह उत्तर प्रदेश विधानसभा की अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। अग्रवाल, गोरखपुर से 2002 से विधायक हैं।भाजपा के सीएए पर अफवाहों को दूर करने के कार्यक्रम के तहत अपने निर्वाचन क्षेत्र के मुस्लिमों के पास पहुंचे थे।
उन्होंने सोमवार देर शाम को संवाददाताओं से कहा, 'संपर्क कार्यक्रम के तहत मैंने मुस्लिमों को भरोसा दिया कि सीएए के तहत अगर मेरे निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर के किसी मुस्लिम नागरिक को बाहर किया जाता है तो मैं अपना इस्तीफा दे दूंगा।'
मुस्लिमों से डर का आधार पूछ रहा हूं
उन्होंने आगे कहा, 'वास्तव में जहां कहीं भी जा रहा हूं,मैं लोगों से पूछ रहा हूं कि उनके डर का क्या आधार है कि सीएए भारतीय मुस्लिमों की नागरिकता छीन लेगा।'भाजपा विधायक नेकहा, 'मैं उस अधिनियम के बारे में मुस्लिम लोगों के संदेह को दूर करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं, जो बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सताए गए गैर मुस्लिमों को नागरिकता देने के लिए है।'
विधायक ने भ्रांतियों को दूर किया
गोरखनाथ क्षेत्र के जाहिदाबाद के रहने वाले एयू अंसारी ने बताया कि विधायक डाॅ. राधामोहन दास अग्रवाल आए थे।उन्होंने सीएए को लेकर जो भ्रांतियां मुस्लिम समाज के लोगों के बीच है, उसे लेकर लोगों को समझाया है।वे उनके पास भी आए थे। उनकी बातों को हम समझ रहे हैं।वे जो कह रहे हैं बिल्कुल सही कह रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35SgWOV
0 comments: