कन्नौज.यहांछिबरामऊ मेंट्रक औरस्लीपर बस के बीच हादसे के बाद सोमवार देर शाम समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात की। इससे पहले वे घटनास्थल पर भी पहुंचे और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।उन्होंने प्रत्यक्षदर्शियों से हादसे की जानकारी ली। अखिलेशने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इस हादसे मेंमौतों का आंकड़ा छुपा रही है।
अखिलेश ने कहा कि सरकार इस हादसे में मौतों का आंकड़ा छिपा रही है। घटना को चार दिन का समय बीत चुका है। लेकिन, अभी तक पुलिस बस मालिक विमल चतुर्वेदी को नहीं पकड़ सकी।उन्होंने कहा कि शासन औरप्रशासन बस मालिक को बचाने का प्रयास कर रहा है। बस में मानकों की धज्जियां उड़ाई गई हैं। पीछे के हिस्से में टिन लगी है। यहां कांच लगा होना चाहिए था। कांच लगा होता तो सवारियों की जान बच सकती थी।
मुआवजा राशि कम है, सरकार और दे- अखिलेश
अखिलेश ने कहा कि सरकार ने मृतकों को दो-दो लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है। यह कम है। वह सरकार से इन परिवारों को दस- दस लाख रुपये दिए जाने की मांग करेंगे। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी, पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह यादव, एमएलसी पुष्पराज जैन, रामेंद्र यादव प्रधान, रॉबिन सिंह यादव, प्रधान रविकोरी समेत कई लोग मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में घिलोई गांव के पासशुक्रवार रात (10 जनवरी) सड़क हादसे मेंएसी बस में सवार 20 लाेगाें के जिंदा जलने की आशंका है।बस और ट्रक दाेनाें में आग लग गई थी। बसफर्रुखाबाद सेजयपुर जा रही थी। कानपुर रेंज के आईजी मोहित अग्रवाल के अनुसार, बस में 45 लोग सवार थे। बचाव दल ने 25 लोगों को बाहर निकाल लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35S96F4
0 comments: