Sunday, January 19, 2020

3 शुभ योग बनने से आज 8 राशियों को मिल सकता है किस्मत का साथ

जीवन मंत्र डेस्क. 20 जनवरी, सोमवार यानी आज तिथि, वार और नक्षत्र के संयोग से सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। वहीं सूर्य और चंद्रमा की शुभ स्थिति से वृद्धि योग वहीं आज चंद्रमा अनुराधा नक्षत्र में रहेगा जिससे मानस नाम का एक और शुभ योग भी बन रहा है। सितारों की इस शुभ स्थिति का सीधा फायदा 8 राशियों को मिलेगा। जिससे जॉब में तरक्की और फायदा हो सकता है। बड़े काम पूरे हो सकते हैं। नए लोगों से मुलाकात हो सकती है और रुका हुआ पैसा भी मिल सकता है। एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आज 12 में से 8 राशियों को सितारों का साथ मिलेगा वहीं अन्य 4 राशियों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा।

एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आपकी राशि के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन

  1. पॉजिटिव - आपको अपने प्रयासों से हर काम में सफलता मिलेगी और परिवार में किसी शुभ कार्य के होने से मन खिला-खिला रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अपने सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा और यदि आप प्रयासरत हैं तो मनचाहा स्थानांतरण मिल सकता है।
    नेगेटिव - खर्चों में थोड़ी वृद्धि बनी रहेगी और आमदनी सामान्य रहेगी इसलिए धन का लेनदेन और निवेश बहुत ही सोच विचार कर करें। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। इस सप्ताह अपने परिवारिक और पेशेवर जीवन के बीच तालमेल बिठाने के लिए मेहनत करेंगे।
    लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय अनुकूल नहीं है लिहाजा हर कदम सोच समझकर आगे बढ़ाएं। इसलिए अपने प्रेम जीवन में प्रेम को बनाए रखें।
    व्यवसाय - यदि आप साझेदारी में व्यवसाय करते हैं तो इस दौरान अपने पार्टनर से अच्छे संबंध बनाए रखने का प्रयास करें क्योंकि इस दौरान आप के बीच किसी बात को लेकर मतभेद रह सकते हैं।
    स्वास्थ्य - संतान को कोई शारीरिक परेशानी हो सकती इसलिए इस मामले में उन का ध्यान रखें।
    भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 7

  2. पॉजिटिव - आप अपने विरोधियों पर भारी पड़ेंगे और वाद-विवाद अथवा कोर्ट केस में सफलता मिल सकती है। आपको सुखों की प्राप्ति होगी और आप संतुष्ट दिखेंगे तथा भाई बहन खुश रहेंगे और उन्हें विभिन्न प्रकार के सुखों की प्राप्ति होगी इसके अतिरिक्त आपके माता-पिता भी अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे।
    नेगेटिव - अनावश्यक खर्च होने के कारण मानसिक परेशानियां बढ़ सकती हैं। अच्छा सामंजस्य बनाए रखने का प्रयास करें और माता-पिता का ख्याल रखें। किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न होने से पहले उसे व्यवस्थित करने का प्रयास करें। आप गंभीर प्रवति के व्यक्ति हैं। इसलिए स्थिरता और गंभीरता से किए गए प्रयास सफल हो सकते हैं।
    लव - यदि आप विवाहित हैं तो आपके लिए बेहतरीन समय है आपके जीवन साथी से आपके तालमेल में मजबूती आएगी और आपका दांपत्य जीवन सुख पूर्वक चलता रहेगा।
    व्यवसाय - कार्यस्थल पर आप अपने सहकर्मियों पर निर्भर रहेंगे हालांकि वे आपकी पूरी सहायता करेंगे फिर भी उनमें से कुछ ऐसे होंगे जो आपके विरुद्ध कोई कार्य कर सकते हैं इसलिए अधिक निर्भरता को समाप्त करें।
    स्वास्थ्य - माता का स्वास्थ्य कुछ परेशान कर सकता है।
    भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 2

  3. पॉजिटिव - आप मीठा बोलेंगे और आपकी वाणी में आकर्षण होगा जिससे लोग आपके प्रति समर्पित दिखेंगे और आपकी बातों के प्रभाव में रहेंगे। आपके कार्यस्थल पर आप को पदोन्नति होने की भी संभावना है इसके अलावा आपके सुख में वृद्धि होगी और सरकार से लाभ का मार्ग भी खुलेगा।
    नेगेटिव - संतान के लिए समय अधिक अच्छा नहीं है और उन्हें किसी प्रकार की समस्या हो सकती है इसलिए उन के क्रियाकलापों पर ध्यान दें। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी तभी उन्हें मनचाही सफलता मिलेगी। समयनिष्ठ बनें, इससे आप तनाव से बचेंगे।
    लव - प्रेम संबंधित मामलों के लिए समय काफी अच्छा रहेगा और इस दौरान आपके प्रेम संबंधों में प्यार और अपनापन पड़ेगा तथा दोनों एक दूसरे के और निकट आएँगे।
    व्यवसाय - सोच समझ कर ही किसी नए निजी और व्यावसायिक काम को शुरू करें।
    स्वास्थ्य - परिवार में कुछ परेशानी रह सकती है और संभवतया आप की माताजी का स्वास्थ्य भी कमजोर है सकता है।
    भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 9

  4. पॉजिटिव - इस सप्ताह आप अपने अंदर एक विशेष प्रकार का आकर्षण अनुभव करेंगे। आपकी वाणी में भी मिठास बढ़ेगी और लोग आपसे प्रभावित होंगे जिसके कारण आप अनेक प्रकार के काम बना पाने में सफल होंगे। अपनी कार्य कुशलता के चलते कई क्षेत्रों में सफलता अर्जित करेंगे।
    नेगेटिव - किसी बात को लेकर परिवार में तनाव का माहौल रह सकता है जिससे आपका मन कुछ अशांत रह सकता है। संतान के लिए समय थोड़ा परेशानी से भरा रह सकता है इसलिए इस दौरान उनका पूरा ध्यान रखें। विद्यार्थियों को शिक्षा अध्ययन में बाधा आ सकती है।
    लव - किसी प्रिय से बात होगी। जो चाहा वो मिल जाना, सफलता है और जो मिला है, उसको चाहना प्रसन्नता है।
    व्यवसाय - अपने स्वप्नों को पूरा करने के लिए आज का दिन उचित है क्योंकि आज व्यापार या नौकरी में आपके सहकर्मी आपसे पूरी तरह से प्रभावित है और आपका साथ देंगे।
    स्वास्थ्य - शारीरिक और मानसिकरुप से भी आप स्वस्थ रहेंगे। रोगी व्यक्ति के स्वास्थ्य में सुधार होगा।
    भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 6

  5. पॉजिटिव - अतिरिक्त कार्य क्षेत्र में आप नई-नई युक्तियों के बल पर अपने काम को अंजाम देंगे और उसमें सफलता पाएंगे। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। सरकारी क्षेत्र से लाभ अथवा धन प्राप्ति की संभावना बन रही है। परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम होने से अच्छा माहौल रहेगा।
    नेगेटिव - हालांकि पारिवारिक जीवन में कुछ अशांति रह सकती है और आपका मन अपने घर में कुछ कम लगेगा। भाई बहनों के लिए समय थोड़ा परेशानी भरा रहेगा इसलिए यथासंभव उनकी सहायता करें। वहीं दूसरी ओर वे पूर्ण रूप से आपकी सहायता करेंगे और संभव होने पर आर्थिक सहायता भी देंगे।
    लव - आप खुद को सोशल मीडिया, फोन, इमेल्स और नोटिफिकेशन में व्यस्त पा सकते हैं। रिश्ते इस समय फलफूल रहे हैं और लोग आपके आसपास रहने में दिलचस्पी ले रहे हैं। आपकी कंपनी मांग में हैं, इन सामाजिक क्षणों का मज़ा लें।
    व्यवसाय - आपके नेतृत्व के गुणों की आपके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी प्रशंसा करेंगे। सफलता का मज़ा लें क्योंकि इसे आपने कमाया है। भाग्य आपके साथ है और सफलता की और इशारा कर रहा है।
    स्वास्थ्य - सामान्य रूप से आज स्वास्थ्य अच्छा रहेगा और बीमार व्यक्ति की तबीयत में सुधार होगा।
    भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 8

  6. पॉजिटिव - आपके खर्चों में वृद्धि होगी और आप अपनी सुख सुविधा के साधनों पर अधिक खर्च करेंगे। कुल मिलाकर आप कहीं छुट्टियां बिताने जा सकते हैं या फिर कुछ सुख सुविधाओं को प्रदान करने वाली वस्तुओं पर खर्च करेंगे और इस दौरान सुखों का उपयोग करेंगे।
    नेगेटिव - आकस्मिक धन खर्च होने की संभावना पाई जाती है परंतु प्रयास करने से आर्थिक लाभ के साधन उत्पन्न हो सकते हैं। मानसिक एकाग्रता न होने के कारण मजबूत निर्णय लेने में समस्या उत्पन्न होती है। जिसकी वजह से किसी कार्य की योजनाओं में बाधा उत्पन्न होता है।
    लव - ध्यान रहे कि प्यार को मजबूत करने के लिए जो वादे करों, उन्हें पूरा ज़रूर करें अन्यथा जिंदगी नीरस हो जाती है।
    व्यवसाय - काम करना अभी आपके लिए फायदेमंद है। आपके परिश्रम को नोटिस किया जा रहा है। एक पुरस्कार, शायद स्थिति या वेतन में बदलाव की भी संभावना है।
    स्वास्थ्य - स्‍वास्‍थ्‍य का ध्‍यान रखें। खुद पर संयम बरतें।
    भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 2

  7. पॉजिटिव - संतान के लिए समय काफी बेहतर रहेगा और ईश्वर कृपा से वह आगे बढ़ेंगे। विद्यार्थियों के लिए भी समय काफी बेहतर रहेगा और उन्हें उनकी शिक्षा के क्षेत्र में काफी हद तक सफलता मिलेगी। छोटे भाई बहनों से आप को सहयोग मिलेगा और यदि आपने किसी बैंक लोन के लिए अप्लाई किया है तो वह पास हो जाएगा।
    नेगेटिव - भय और क्रोध मानसिक समस्याओं और विनाश का कारण है इनसे बचने के लिए धन का व्यय सोच समझ कर करें। आज आप अपने कार्यस्थल में परेशानी का सामना करेंगे और इससे आपको काम में भी मुश्किल हो सकती हैं। आपके सहयोगी आपके कार्यों की आलोचना कर सकते हैं।
    लव - आज आप घर में कुछ राहत के पल बिताने पर फ्रेश और प्रिय महसूस करेंगे। आपका रोमांटिक जीवन शांतिपूर्ण है और इसमें मौजूद अत्यधिक भावनात्मक लगाव आपके रिश्ते को और भी मजबूत बनाएगा।
    व्यवसाय - व्यापार और नौकरी दोनों में लेनदेन आपको हानि पहुंचाएगा। अपने डर को छोड़ कर जीवन का सामना करें। याद रखें, आप मुश्किलों के बिना सफलता का स्वाद नहीं ले सकते।
    स्वास्थ्य - शारीरिक रूप से अस्वस्थता और मानसिक चिंता बनी रहेगी।
    भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 3

  8. पॉजिटिव - आपका आचरण काफी धार्मिक रहेगा और आप धर्म संबंधी क्रियाकलापों पर काफी हद तक खर्च करेंगे। कुछ लोगों को विदेश यात्रा का सौभाग्य मिलेगा और विदेशों में सम्मान भी मिल सकता है। लेकिन आपको ख़र्चों को लेकर घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं, शुक्र की उपस्थिति आपको काफी हद तक धन लाभ करा सकती है।
    नेगेटिव - आज आप कुछ ऐसा काम करने वाले है जो पहले से निर्धारित नहीं होगा, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें। इस समय आप तन्हाई और अकेलेपन का सामना कर रहे हैं। ऐसे में अपने दादा या नाना के साथ समय बिताएं। संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है! फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यो न हो।
    लव - याद रखें यौन सुख पाने के लिए आपके लिए यह जानना आवश्यक है कि आपका प्रियतम की आपके बारे में क्या राय है। इसके बाद आपका रिश्ता मीठा और स्पाइसी हो जायेगा।
    व्यवसाय - किसी समूह, क्लब या सोसाइटी का हिस्सा बन कर आप अपने लिए लक के नए रास्ते खोल सकते हैं। दोस्त या अन्य रिश्तेदार आपको पूरा सहयोग देंगे।
    स्वास्थ्य - शारीरिक स्वास्थ्य बना रहेगा।
    भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5

  9. पॉजिटिव - आप के वरिष्ठ अधिकारियों का आपको पूरा सानिध्य मिलेगा और उन की छत्र छाया में आपको अच्छा लाभ होगा। आपके साहस और पराक्रम में भी वृद्धि होगी और इसी के कारण आप अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रख पाएंगे। पारिवारिक जीवन में संतुष्टि रहेगी।
    नेगेटिव - अभी आपको दुनिया से ब्रेक लेने की ज़रूरत है। आराम करें और सपने देखें। कोई नुकसान आपको दर्द दे सकता है। दुख दूर करने के लिए बुरी आदतों से बचें। ध्यान करने की जगह, भगवान की स्तुति करें या प्रियजनों के साथ समय बिताएं। अपनी देखभाल से समय कभी व्यर्थ नहीं होता।
    लव - याद रखें, रिश्ते में छेड़खानी रिश्ते के आकर्षण को दुगना कर देती है और चाहत को बढ़ाती है। ग्रहों के अनुसार आज आप अपने पड़ोसियों और भाई-बहनों के साथ मेलजोल बढ़ा सकते है।
    व्यवसाय - व्यवसाय में उन्नति के लिए संवेदनशील योजना और बेहतर रणनीतियों की आवश्यकता है। नेटवर्किंग और अपने संपर्कों के माध्यम से आप अपनी आय को दुगना करने में सक्षम होंगे।
    स्वास्थ्य - दाहिने आंख में तकलीफ होने की संभावना है।
    भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 2

  10. पॉजिटिव - मकर राशि वालों के लिए यह समय काफी धन लाभ लेकर आ रहा है और यदि आप अपने मार्ग में आने वाली अपॉर्चुनिटी को लेकर सजग रहे तो आप एक शानदार समय का आनंद लेंगे जिसमें आपको अनेक प्रकार से धन लाभ होगा। विदेशी व्यापार में लगे लोगों को आशातीत सफलता प्राप्त हो सकती है।
    नेगेटिव - वाणी में कड़वाहट को संतुलन में रखना अनिवार्य होगा इसके अतिरिक्त कोई भी कानून के विरुद्ध कार्य न करें अन्यथा काफी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज चोरी या दुर्घटनों से बचने के लिए थोड़ा सावधान रहें। खुद के लिए और अपने कार्यक्रमों के लिए समय निकालें।
    लव - आज आप अपने चाहने वाले के साथ हर एक क्षण का आनंद लेंगे लेकिन इससे पहले अपनी रोमांटिक भावनाओं को थोड़ा कलात्मक बनायें। अचानक "लव यू" कह कर या "मिस यू" का मैसेज भेज का आप अपने जानू के होंठों पर मुस्कान ला सकते है।
    व्यवसाय - आपके ग्रहों के अनुसार आज आपकी आपने ग्राहकों और कर्मचारियों के साथ बातचीत अच्छे परिणाम लाएगी। लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अपने तर्कों और सर्वोत्तम प्रयासों का प्रयोग करें।
    स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें और किसी भी छोटी से छोटी समस्या को नज़रअंदाज़ बिल्कुल ना करें।
    भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 3

  11. पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन में खुशियां ज्यादा रहेंगी और कार्यक्षेत्र में भी आपको काफी आनंद आएगा क्योंकि आपके सहकर्मी भी आपको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेंगे वहीं वरिष्ठ अधिकारी भी आपके पक्ष में ही रहेंगे। कुछ लोग अपने जन्म स्थान से दूर अथवा विदेश में कोई प्रॉपर्टी ख़रीद सकते हैं।
    नेगेटिव - अपने कार्यस्थल पर काफी मेहनत करनी होगी लेकिन आपको इससे परेशान नहीं होना चाहिए क्योंकि भविष्य में यही मेहनत आप के लाभ का मार्ग प्रशस्त करेगी। परिवार में उतार-चढ़ाव की स्थिति रहेगी जिसे आप कुछ हद तक असंतुष्ट दिखेंगे।
    लव - विश्वास बनाने में सालों लगते हैं, तोड़ने में एक क्षण और उसे पुन: प्राप्त करने में पूरा जीवन बीत जाता है।। रोमांच और जोखिम भरे कामों से आज दूर ही रहें।
    व्यवसाय - आपके ऑफिस अथवा कार्यालय में आपके मान सम्मान और अधिकार में वृद्धि होगी तथा आपको उच्च पद पर पदोन्नति प्राप्त हो सकती है। जो लोग सरकारी सेवा में हैं उनके लिए यह सप्ताह काफी बेहतर से तो होगा।
    स्वास्थ्य - स्वास्थ्य संबंधित कुछ परेशानी आ रहे हो सकती है लेकिन आप अपनी सूझबूझ से हर परिस्थिति पर नियंत्रण पा लेंगे और परेशानियों से बचे रहेंगे।
    भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 4

  12. पॉजिटिव - आप किसी कम दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। यह यात्रा आप अपनी खुशी से किसी मित्र मंडली के साथ कर सकते हैं अथवा परिवार के साथ पिकनिक के रूप में। पारिवारिक जीवन काफी खुशहाल रहेगा और काफी हद तक आप संतोष महसूस करेंगे। संतान को उनके क्षेत्र में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है।
    नेगेटिव - आपके कुटुंब में किसी बात को लेकर परेशानी हो सकती है। भाई/बहन या पड़ोसियों की समस्याएं आपको चिंतित करेंगी। जुआ और सट्टा भी आपके लिए परेशानी ही ले कर आएंगे। आमदनी के अनुसार ही खर्च करें ऐसा करने से अपनी बहुत बड़ी समस्या को हल कर सकते है।
    लव - इश्क़, मोहब्बत के लिए आज का दिन बेहतरीन नहीं है। कुछ नया करें ताकि माहौल रोमांटिक हो सके। प्रेम संबंधों में नयी शुरुआत की संभावना है, अगर सिंगल हैं तो जल्द की कोई नया रिश्ता आपके जीवन में दस्तक दे सकता है।
    व्यवसाय - लंबे समय से अटके हुए काम बनेंगे जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और आपको विभिन्न प्रकार के लाभ की प्राप्ति होगी।
    स्वास्थ्य - जीवनसाथी की सेहत का ख्याल रखें।
    भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 9



      Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Aaj Ka Rashifal Dainik Bejan Daruwalla in Hindi 20 January 2020 Rashifal Daily Horoscope


      from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2v3BVSe

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: