जीवन मंत्र डेस्क. अंक ज्योतिष में जन्म तारीख के आधार पर भविष्यवाणी की जाती है। ये भी ज्योतिष की सर्वाधिक प्रचलित विद्याओं में से एक है। 2020 के नए माह यानी फरवरी में कुछ लोगों को कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता नहीं मिल पाएगी, जबकि कुछ लोगों को भाग्य का साथ मिलेगा। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार जानिए आपके लिए ये माह यानी 29 फरवरी तक का समय कैसा रहने वाला है...
- जिन लोगों की जन्म तारीख 1, 10,19 या 28 है
घर-परिवार के वरिष्ठ लोगों का परामर्श आपके लिए लाभदायक रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। अपरिचित लोगों पर भरोसा न करें। शासकीय कार्यों में सफलता मिल सकती है।
- जिन लोगों की जन्म तारीख 2, 11, 20 या 29 है
पुरानी बीमारियां फिर से उभर सकती हैं। वाहन चलाते समय लापरवाही से बचें, हानि हो सकती है। घर-परिवार में वाद-विवाद से बचें, क्रोध पर काबू रखें। इस माह जोखिम लेने से बचें।
- जिन लोगों की जन्म तारीख 3, 12, 21 या 30 है
अविवाहित लोगों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है। दैनिक कार्यों में भागदौड़ की अधिकता रह सकती है, स्वास्थ्य ठीक रहेगा। शत्रु शांत रहेंगे। अटके हुए कामों में गति आएगी।
- जिन लोगों की जन्म तारीख 4,13, 22 या 31 है
धन संबंधी कामों में उचित सावधानी रखें। भूमि-भवन में निवेश करना चाहते हैं विशेषज्ञों से परामर्श के बाद इस क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। बेरोजगारों को नौकरी मिल सकती है।
- जिन लोगों की जन्म तारीख 5, 14 या 23 है
मित्रों और रिश्तेदारों की ओर से सहयोग मिल सकता है। लंबी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बन सकते हैं। इस माह मनपसंद व्यंजन मिल सकते हैं। आय में बढ़ोतरी हो सकती है।
- जिन लोगों की जन्म तारीख 6, 15 या 24 है
क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, वरना बने बनाए काम बिगड़ सकते हैं। किसी भी वाद-विवाद में न उलझें। मित्रों का सहयोग नहीं मिल पाएगा। परेशान करने वाला समाचार मिल सकता है।
- जिन लोगों की जन्म तारीख 7, 16 या 25 है
घर-परिवार और समाज में मान-सम्मान मिलेगा। अधिक मेहनत करने से लाभ मिल सकता है। नौकरी करने वाले लोगों को अधिकारियों की मदद से प्रमोशन मिल सकता है।
- जिन लोगों की जन्म तारीख 8, 17 या 26 है
करीबी मित्रों के साथ सुखद समय व्यतीत होगा। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। किसी बड़े काम में सफलता मिल सकती है, पुराने विवाद खत्म हो सकते हैं।
- जिन लोगों की जन्म तारीख 9, 18 या 27 है
इस माह में किसी भी तरह का जोखिम लेने से बचें। भागादौड़ी अधिक रहेगी। वाद-विवाद से बचें, वरना परेशानियां बढ़ सकती हैं। लेन-देन में लापरवाही नुकसानदायक हो सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36HDJ0g
SHARE THIS
I just want to thank you for sharing your information and your site or blog this is simple but nice Information I’ve ever seen i like it i learn something today. Husband wife problem solution astrologer
ReplyDelete