Friday, January 31, 2020

महिला ने 4 बच्चियों के साथ खाया जहर, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

फतेहपुर. जिले के शांति नगर इलाके में शनिवार सुबह एक घर में पांच लोगों के शव मिलने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मकान का दरवाजा तोड़कर पांचों के शव निकाले। बतया जा रहा है कि बच्चों को जहर खिलाने के बाद महिला ने खुद भी जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस के मुताबिक, शांति नगर निवासी राम भरोसे ढाबे पर काम करता है। वह नशे का आदी है। चार दिन पहले पति-पत्नी में विवाद हुआ था। इसके बाद से वह गायब है। कई दिनों से घर का दरवाजा बंद था। परिवार के लोग बाहर नहीं दिखाई दिए। बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख दंग रह गए। घर के अंदर शव पड़े हुए थे।

कोतवाल रविन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि महिला श्यामा (40), पिंकी (21), प्रियंका (14), ननकी (10), वर्षा (13) के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। कमरे में जहर की पुड़िया भी मिली है। दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से आत्महत्या की बात सामने आ रही है। फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही हर पहलू पर जांच शुरू कर दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2S5R512

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: