Friday, January 17, 2020

शिकायतों की जांच करने पहुंची विजिलेंस टीम की ग्रामीणों के साथ हुई झड़प; 1 किसान की मौत, परिजनों ने दी हत्या की तहरीर

बुलंदशहर. जिले के अनूपशहर इलाके में बिजली चोरी की शिकायत मिलने के बाद जांच करने पहुंची बिजली विभाग की टीम से हाथापाई होने के दौरान एक किसान की सिर में चोट लगने से मौत हो गई। इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। मृतक किसान के परिजनों ने बिजली कर्मचारियों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।

सुबह बुलंदशहर के हजरतपुर गांव में बिजली विभाग की टीम बिजली की चोरी की शिकायत मिलने के बाद जांच करने पहुंची थी। आरोप है कि पावर कारपोरेशन के कर्मचारी वीर सिंह के घर में जबरन घुस गए और जब इसका विरोध किया गया तो बिजली कर्मचारियों ने वीर सिंह के साथ जमकर मारपीट की। इस दौरान वीर सिंह के सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गयी।

गुस्साए ग्रामीणों ने किया हंगामा
वीर सिंह की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने बुलंदशहर-स्याना राजकीय मार्ग पर जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया।पावर कारपोरेशन के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि बिजली चोरी पकड़े जाने पर लोगों ने हंगामा किया और हंगामे के दौरान धक्का लगने से किसान की मौत हो गई। मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने पावर कारपोरेशन के कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर दी है। जबकि पुलिस का कहना है कि पूरे मामले में कार्रवाई की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अनूप शहर कोतवाली, बुलंदशहर


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Gaafxr

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: