Friday, January 17, 2020

डीएनए टेस्ट के लिए जांच टीम ने 6 लोगों के ब्लड सैंपल लिए; रिपोर्ट आने के बाद होगी मृतकों की शिनाख्त

कन्नौज. जिलेके छिबरामऊ में 10 जनवरी को हुएबस हादसे में लापता और मृत यात्रियों की शिनाख्त के लिए शुक्रवार को जिला अस्पताल की टीम ने छह लोगों के ब्लड सैंपल लिए। सैंपल लेने के बाद अब इसका डीएनए टेस्ट किया जाएगा, इसका मिलान हडि्डयों के डीएनए टेस्ट से की जाएगी।इसके बाद ही मृतकों कीपहचान हो सकेगी।दरअसल, बस में जले लोगाें की सिर्फ अस्थियां ही मिली थीं।

इन लोगों के लिए गए ब्लड सैंपल
कन्नौज के छिबरामऊ में हुए बस हादसे में मृतकों की शिनाख्त के लिए गए नूरी और उनकी बेटी शामिया की शिनाख्त के लिए नूरी के भाई और उसकी मां का ब्लडसैंपल लिया गया। फर्रूखाबाद के कमालगंज निवासी लईक, उनकी पत्नी शाहिदा, बेटी सादिया, बेटा शान व सैफ की शिनाख्त के लिए लईक के दो भाइयों व शाहिदा के दो भाइयों के ब्लड सैंपल लिए गए। जयपुर के सांगानेर की रहने वालीप्रिया पुत्री कृपा शंकर की पहचान के लिए मां व भाई का ब्लड सैंपल लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कन्नौज में ट्रक की टक्कर के बाद बस में लग गई थी आग (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Txrgct

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: