Tuesday, January 21, 2020

हीरा कारोबारी के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी, 14 बैंकों से लिए गए कर्ज की हो रही जांच

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में मंगलवार सुबह एक हीरा कारोबारी के ठिकानों पर केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान जांच टीम ने कारोबारी के बिरहाना रोड स्थित कार्यालय में कम्प्यूटर और लैपटॉप को खंगाला और वहां मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। 14 बैंकों सेलगभग 3,635.25 करोड़ रुपए लिए गएलोन को लेकरसीबीआई की यह कार्रवाई की गई है।

सूत्रों ने यहां बताया कि कानपुर के बिरहाना रोड स्थित कल्पना प्लाजा में फ्रॉस्ट इंटरनेशनल प्राईवेट लिमिटेड के सुजय देसाई और उदय देसाई ब्रदर्स हीरा कारोबारी का आफिस है। यहां मंगलवार को दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की।

कारोबारी के आफिस पहुंचीटीम ने दस्तावेजों के साथ ही कम्प्यूटर, लैपटॉप को खंगाला शुरु कर दिया। इस दौरान हीरा कारोबारी के कर्मचारियों से भी सीबीआई की टीम ने पूछताछ की।वहीं सीबीआई टीम में शामिल अधिकारी आलोक तिवारी ने बताया कि दिल्ली से टीम आई है,अभी कार्यवाही जारी है औरमैं इससे ज्यादा कोईजानकारी नहीं दे सकता हूं।

14 बैंकों के लगभग 3,635.25 करोड़ रुपए लिए गएलोन की हो रही जांच
हीरा कारोबारी द्वारा 14 बैंकों के लगभग 3,635.25 करोड़ रुपये के लोन की वसूली हो रही है। वसूली को लेकर पिछले दिनों उनकी मुम्बई के ठिकानों पर छापेमारी की गई थी और आज कानपुर तक कई संपत्तियों को पहले ही सीज किया जा चुका है। मामले की जांच सीबीआई के पास है। जिसके चलते ही जांच करने को छापा मारा है। छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम पुलिस बल के साथ कार्यवाही करने पहुंची सीबीआई टीम ने दफ्तर के लैपटॉप,कम्प्यूटर सहित अन्य दस्तावेजों को कब्ज में लेकर जांच शुरु कर दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38rn3LG

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: