Tuesday, January 21, 2020

पीपे के पुल से टकराकर सरयू नदी में पलटी नाव, 32 थे सवार, 12 तैरकर बाहर निकले, शिक्षक का शव बरामद

गोंडा. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में मंगलवार को सरयू नदी में पीपे के पुलस से टकराकर एक नाव पलट गई। नाव में 32 लोग सवार थे, सभी डूब गए। इनमें से 12 लोग तैरकर नदी के किनारे आ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से राहत बचाव कार्य में जुटी है। एक शिक्षक का शव बरामद किया गया है। यह हादसा बेगमगंज थाना इलाके के ऐली परसौली कैथी घाट पर हुआ है। हादसे में कितने लोग लापता हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं है।

ग्रामीणों के अनुसार, अयोध्या जिले के कैथी गांव से गोंडा के एली परसौली गांव के लिए मंगलवार दोपहर एक नाव रवाना हुई थी। नाव पर 32 लोग सवार थे। तभी नाव नदी पर बने पीपे के पुल से टकरा गई। जिसके बाद पलट गई। इस दौरान नाव में सवार ग्रामीण डूबने लगे। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से राहत बचाव कार्य शुरू किया तो प्राथमिक विद्यालय ऐली परसौली डीह में तैनात शिक्षक संदीप गुप्ता का शव बरामद किया गया। संदीप गुप्ता अयोध्या जिले के रुदौली के रहने वाले थे।

एसओ ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि, गोताखोर लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, कितने लोग डूबे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हादसे की जानकारी पाकर नदी किनारे जुटे ग्रामीण।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tu3XpE

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: