
वेतन, दीवाली बोनस और अन्य बकाया भत्तों की मांग को लेकर उत्तरी दिल्ली के उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव, गिरधारी लाल मेटेरनिटी, बालक राम, राजन बाबू इंस्टीट्यूट ऑफ पल्मोनरी मेडिसिन एंड ट्यूबरक्लोसिस (आरबीआईपीएमटी) अस्पतालों के नर्सिंग स्टॉफ, पैरामेडिकल व ग्रुप डी के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया।
इस दौरान यूनियन के महासचिव राजेश शर्मा ने बताया कि दिल्ली सरकार और नगर निगम की आपसी खींचतान का खामियाजा अस्पताल के कर्मियों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले 4 माह से वेतन नहीं मिलने से बहुत समस्याएं सामने आ रही है। वहीं गिरधारी लाल मैटरनिटी अस्पताल यूनियन के सचिव महेश कुमार पुर्थी ने बताया कि महापौर जयप्रकाश ने एक महीने का वेतन देने की बात कही थी।
जबकि हमारा वेतन चार महीने का पेंडिंग है। उन्होंने कहा कि जब तक हमारा पूरा वेतन नहीं मिल जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी। वहीं उत्तरी निगम के महापौर जय प्रकाश ने आशा व्यक्त कि है कि उत्तरी निगम के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत नर्सों की मांगों को पूरा करने के बाद गुरूवार को सभी स्टाफ हड़ताल खत्म कर काम पर लौटेगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HW0zep
0 comments: