Sunday, November 8, 2020

ट्रेन के इंतजार की बोरियत कम करेगा लाइट म्यूजिक, एयरपोर्ट की तर्ज पर होगी सुविधा

(शेखर घोष) रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों का इंतजार करना अब पहले की तरह बोरियत भरा नहीं रहेगा। इसके लिए एयरपोर्ट की तर्ज पर स्टेशनों पर भी लाइट म्यूजिक बजाया जाएगा। इसको लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से एक आदेश भी जारी कर दिया गया है। जिसमें कुछ जोन को कहा गया है कि ट्रायल के तौर पर चुनिंदा रेलवे स्टेशनों पर यह व्यवस्था की जाएगी।

नॉर्दर्न रेलवे के पांच रेलवे स्टेशनों पर ट्रायल किया जाना तय किया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू की जाएगी। राजधानी, शताब्दी जैसी लग्जरी ट्रेनों को छोड़ दिया जाए तो रेलवे की ज्यादातर ट्रेनें लेट ही रहती हैं। ट्रेनों के इंतजार में पैसेंजर बोरियत महसूस करने लगते हैं। हालांकि वेटिंग एरिया में एंटरटेनमेंट के साधन होते हैं। लेकिन यहां सीमित संख्या में ही यात्री आ सकते हैं।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हो सकता ये ट्रायल
नॉर्दर्न रेलवे में जिन पांच रेलवे स्टेशनों पर इसका ट्रायल किया जाएगा उसमें नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम लगभग तय माना जा रहा है। इसको लेकर क्योंकि यह नॉर्दर्न रेलवे ही नहीं देश का प्रमुख रेलवे स्टेशन है। नई दिल्ली के अलावा लखनऊ का नाम भी तय माना जा रहा है। हालांकि इसका अभी औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है।

मूड फ्रेश करता है म्यूजिक | अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों के लेट होने पर यात्री असहज महसूस करते हैं और उनमें गुस्सा भी रहता है। म्यूजिक मूड को फ्रेश और चेंज करने का सबसे अच्छा तरीका है। एयरपोर्ट पर भी हमेशा लाइट म्यूजिक बजता रहता है। इसी की तर्ज पर रेलवे स्टेशनों पर लाइट म्यूजिक प्ले करने की योजना तैयार की गई है।

यह अच्छा पहल है और हम अपने यात्रियों की सुविधा का पुरा ख्याल रखते है,इसके लिए उत्तर रेलवे लगातार प्रयास कर रही है। उत्तर रेलवे के कुछ स्टेशनों पर पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लाइट म्यूजिक प्ले करने की योजना तैयार की गई है। लेकिन स्टेशन का नाम फाइनल नहीं किया गया है, यह योजना फिलहाल शुरूआती दौर में है, इसे जल्द लागू किया जाएगा।
दीपक कुमार, सीपीआरओ, नॉर्दर्न रेलवे



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lbaP0J

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: