एक लोहा कारोबारी सेक्टर-22 में कार का पंचर लगवा रहा था। इसी दौरान चोर कार का शीशा तोड़कर थैले में रखे 3.30 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। मुजेसर थाना ने केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-22 निवासी राजेश गुप्ता का लोहे की ट्रेडिंग का व्यापार है। वह सुबह घर से 3.30 लाख रुपए लेकर खाने के थेले में रख अपने भाई महेश गुप्ता के साथ ऑफिस संजय कॉलोनी गए थे।
अपनी दूसरी कार ठीक करने के लिए तिकोना पार्क में मिस्त्री को दे रखी थी। उसे लेने के लिए वह कर्मचारी के साथ गए थे। तिकोना पार्क से कार लेकर घर की तरफ जा रहे थे। टाउन नंबर एक हार्डवेयर चौक के पास कार पंचर हो गई। उसे ठीक कराने सेक्टर -22 पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी। पंचर लगवाकर जाने लगे तो देखा ड्राइवर के पीछे वाला शीशा टूटा है और रुपए वाला बैग गायब है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35b9jWQ
Good readingg this post
ReplyDelete