Sunday, November 1, 2020

शहर के चारों जोन में कोरोना के 24 घंटे में 498 नए मरीज मिले, ग्रामीण क्षेत्र में मात्र 31 केस आए सामने

गुड़गांव शहर में कोरोना संक्रमण बेकाबू हो गया है। रोजाना औसतन 300 से अधिक केस पिछले एक सप्ताह से मिल रहे हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 30 से 50 केस ही सामने आ रहे हैं। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों का क्षेत्रफल शहर की तुलना में तीन गुणा से अधिक है। लेकिन संक्रमण अधिक जनसंख्या घनत्व वाले क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा है।

रविवार को अब तक सबसे अधिक 529 केस मिले, जबकि दो मरीज की मौत हो गई। ऐसे में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 214 हो गया। रविवार को निगम क्षेत्र में एक दिन में सबसे अधिक 498 नए केस मिले, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में केवल 31 पॉजिटिव लोग मिले।

कोरोना संक्रमण तेजी से शहर में फैल गया है। खासकर दशहरा के बाद तेजी से केस बढ़े हैं। एक सप्ताह में 2912 नए केस मिले हैं, यह रफ्तार नए केस बढ़ने की पहली बार हुई है। सितंबर महीने में जहां औसतन रोजाना 292 नए केस मिले थे, वहीं अक्टूबर महीने में 300 केस रोजाना मिले और कुल केस का आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया।

वहीं रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 529 नए केस मिले, जिनमें से 94 फीसदी केस शहरी क्षेत्र में मिले हैं, जो नगर निगम के चारों जोन में नए केस मिले। जिनमें से जोन-1 में 112, जोन-2 में 126, जोन-3 में 136 व जोन-4 में 124 नए केस मिले। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के पटौदी ब्लॉक में 23, सोहना में सात व फर्रुखनगर में एक नया केस मिला।
हरियाणा में सबसे अधिक पॉजिटिव केस वाला गुड़गांव जिला है

गुड़गांव जिला हरियाणा में सबसे अधिक पॉजिटिव केस वाला है। रविवार को कुल 529 नए केस मिले, जो कोरोना संक्रमण की शुरूआत से लेकर अभी तक सबसे अधिक हैं। वहीं अब तक मिले 30527 केस में से 26084 मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि एक्टिव केस अब तक सबसे अधिक 3707 हो गए हैं। जबकि 342 पेशेंट ठीक होकर घर लौट गए। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 4454 नए केस मिले हैं। जिनमें से 95 फीसदी मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

सोमवार का इन स्थानों पर करा सकेंगे कोरोना टेस्ट
सोमवार को गुड़गांव जिला के 13 स्थानों पर कोरोना टेस्ट के लिए कैम्प लगाए जा रहे हैं। जिनमें कमलेश की आंगनबाड़ी, गांव दमदमा, सीओजे ब्लाक, सेक्टर 63, गोदरेज 88, पीएचसी गढ़ी हरसरू, सरकारी स्कूल, गांव अलीमुद्दीनपुर, ममता की आंगनबाडी, गांव मांकरौला, लव अपार्टमेंट, सेक्टर 28 शिव वाटिका पार्क, शिवाजी नगर, बीआर मेमोरियल स्कूल, फेज-2 सूरत नगर, कबीर भवन, गांव मौलाहेड़ा, बड़ा साईं मंदिर, गांव चौमा, डीएलएफ 3, गांव नाथूपुर, मूर्ति की आंगनबाडी, हंस इंक्लेव आदि स्थानों पर कैम्प लगाए जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुड़गांव. शिविर में कोरोना जांच करते स्वास्थ्य कर्मी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35OYjxm

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: