Sunday, October 25, 2020

अपनी कमियों और बुराइयों को दूर कर राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प लें

नौ दिन तक शक्तिदात्री मां जगदम्बा की आराधना के बाद दसवें दिन शस्त्र पूजन कर विजय संकल्प लेने का दिन है विजयादशमी का पर्व। लेकिन यह विजय किसी व्यक्ति, समाज या देश पर नहीं बल्कि अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की, अंधकार पर प्रकाश की और दानवता पर मानवता की विजय का दिन है।

आज के दिन हम सबको भी अपने अंदर की कमियों व बुराइयों को दूर करने का संकल्प लेना होगा तभी हम अपने इस पुनीत राष्ट्र को परम वैभव पर पहुंचाने के संकल्प को पूरा कर पाएंगे। उक्त विचार बल्लभगढ़ में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह अरुण परिहार ने व्यक्त किए। सेक्टर 3 में आयोजित कार्यक्रम में बल्लभगढ़ जिला कार्यवाह गौरीदत्त ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम ने आज ही के दिन दानवता के प्रतीक रावण को मार कर मानवता को विजयश्री दिलाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34tlwWh

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: