Thursday, October 15, 2020

हीरोइन का किरदार देने के बहाने कथित फिल्म निर्माता ने युवती से किया दुष्कर्म

गाने में हीरोइन का किरदार देने के बहाने ‌कथित फिल्म निर्माता ने युवती से दुष्कर्म किया। युवती के गुमसुम रहने का परिजनों ने कारण पूछा तो वह रोने लगी और आपबीती बताई। परिजन युवती को लेकर सेक्टर-40 थाने पहुंचे और शिकायत देकर मामला दर्ज कराया। मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी 20 साल की युवती ने बताया कि वह गुड़गांव में परिवार समेत रहती है।

6 अक्तूबर को वह सेक्टर-31 के होटल ग्रीन में गई थी। यहां उसकी मुलाकात कथित फिल्म निर्माता प्रवीन (42) से हुई। प्रवीन ने जल्द ही सोशल मीडिया के लिए गाने की शूटिंग करने की बात कहकर उसे मुख्य किरदार निभाने का ऑफर दिया। आरोप है कि औपचारिकताएं पूरी करने के बहाने प्रवीन उसे होटल के कमरे में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया।

विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। घटना के बाद युवती वापस अपने घर आ गई और गुमसुम रहने लगी। परिजनों ने दबाव देकर जब गुमसुम रहने का कारण पूछा तो युवती ने आपबीती बताई। परिजन युवती को लेकर सेक्टर-40 थाने पहुंचे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The alleged filmmaker raped the woman on the pretext of portraying the heroine


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3k3YlY6

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: