Wednesday, October 21, 2020

बेटी के पैदा होने से मां नहीं थी खुश, गला दबाकर कर दी हत्या

नवरात्र में जहां पूरा शहर नारीशक्ति की भक्ति में डूबा हुआ है वहीं दूसरी ओर एक कलयुगी मां ने अपनी ही नवजात बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। मन को व्यथित करने वाली इस घटना के बाद पति ने पत्नी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया है। घटना सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के कैली गांव की है। पति ने आरोप लगाया है कि जब से बेटी पैदा हुई तब से मां उसे दूध नहीं पिला रही थी। पत्नी को बेटी होने पर कोई खुशी नहीं थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घटना की जांच भी कर रही है। जानकारी के अनुसार कैली गांव निवासी धर्मेंद्र की शादी करीब डेढ़ साल पहले पलवल निवासी बिमलेश के साथ हुई थी। 9 अक्टूबर को बिमलेश ने बेटी को जन्म दिया। धर्मेंद्र का आरोप है कि बेटी पैदा होने पर बिमलेश खुश नहीं थी। वह बेटा चाहती थी। उनका यह भी कहना है कि बेटी के पैदा होने के बाद न वह उसका ख्याल रखती थी और न दूध पिलाती थी।

धर्मेंद्र ने उसे कई बार समझाया कि बेटियां किसी से कम नहीं हैं लेकिन उसके रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ। धर्मेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसे बुधवार को सुबह पता चला कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। उन्होंने पत्नी बिमलेश पर बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सेक्टर-58 थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी भीम सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के असली कारण का पता चल पाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31uLZki

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: