कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा का रास्ता रोककर बदसलूकी, जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में भाजपा समर्थित निगम पार्षद पर केस दर्ज किया है।
सैलजा गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे सेक्टर-23 में निकिता तोमर के परिजनों से मिलने आई थीं।
वापस लौटते समय कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी का रास्ता रोक लिया और मुख्य आरोपी तौसीफ के चचेरे भाई कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद को पार्टी से सस्पेंड करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से उनकी गाड़ी को बाहर निकलवाया।
दूसरी ओर आरोपी पार्षद ने कहा कि उनपर झूठा केस दर्ज कराया गया है। वहीं, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार शुक्रवार को निकिता के परिजनों से मिले। दोनों ने लव जिहाद को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद करार दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35NcMtH
0 comments: