Sunday, October 4, 2020

सवारी बनकर बैठे युवक, ऑटो चालक के साथ मारपीट कर नकदी व ऑटो लूटकर फरार

शुक्रवार रात को सवारी बनकर बैठे युवकों ने ऑटो चालक से मारपीट कर नकदी और ऑटो लूट कर फरार हो गए। अभी तक बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने ऑटो चालक की शिकायत पर शनिवार को सेक्टर-29 थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

सुखराली गांव निवासी राजकुमार पांडे ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शुक्रवार दो अक्टूबर की रात 11.15 बजे इफको चौक पर वह सवारी का इंतजार कर रहा था। तभी चार युवक आए और राजीव नगर जाने के लिए बोला। किराया तय होने के चारों युवक राजीव नगर में पहुंचे।

वहां पर एक युवक उतर कर बोला कि वह किराया लेने के लिए जा रहा है। ऐसे में ऑटो चालक और तीनों युवक ऑटो में बैठे रहे। 20 मिनट से ज्यादा समय तक युवक नहीं आया। ऑटो चालक ने कहा कि मेरा किराया दो मुझे देर हो रही है। इस पर तीनों युवकों ने ऑटो चालक से मारपीट शुरू कर दी

। ऑटो से नीचे गिरा दिया। ऑटो चालक से बदमाशों ने दो हजार नकद,एक मोबाइल फोन औेर ऑटो छीन कर फरार हो गए। पीड़ित ऑटो चालक किसी से मदद लेकर घर पहुंचा और उसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी। एसएचओ जगबीर सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों के बारे में जाने जानकारी जुटाई जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GwhpiN

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: