Thursday, October 29, 2020

कॉलोनी में बाहरी का विरोध करने पर युवक की हत्या, एक गिरफ्तार

साउथ दिल्ली के तिगड़ी इलाके में आपसी रंजिश के चलते एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सतीश (21) के तौर पर हुई। पुलिस ने एम्स में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

हत्याकांड के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस ने बताया 27 अक्टूबर की देर रात बतरा अस्पताल से एक युवक को गंभीर हालत में भर्ती कराए जाने की सूचना मिली। यहां घायल को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक सतीश तिगड़ी एक्सटेंशन एरिया का रहने वाला था। पुलिस ने इस मामले में चश्मदीद के बयान पर हत्या का केस दर्ज किया।

चश्मदीद ने पुलिस को बताया घटना वाली रात साढ़े दस बजे वह दुध लेने के लिए एक दुकान पर जा रहा था। रास्ते में उसने देखा कि सतीश से एक युवक झगड़ रहा है। उसने मामले में हस्तक्षेप किया तो उस युवक ने गाली गलौच कर दी।

बाद में उसने अपने साथी को बुला लिया। आरोपी ने सतीश को पकड़ उसे चाकू से गोद दिया। घटना की बाबत तिगड़ी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। स्थानीय पुलिस और स्पेशल स्टाफ की टीम ने संगम विहार निवासी आरोपी विवेक उर्फ विक्की (19) को बुधवार अरेस्ट कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35EYrze

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: