तीनों निगमों के अधिकारियों ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के सुझाव पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी ) के द्वारा मुख्यालय में निर्मित सेन्ट्रल कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर एनडीएमसी के अध्यक्ष धर्मेंद्र ने निगम अधिकारियों को बताया कि दिल्ली में अपनी तरह का यह सबसे पहला एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र स्थापित किया गया है।
जिस का उद्घाटन उपराज्यपाल दिल्ली अनिल बैजल ने पिछले महीने के मध्य में किया था। और उन्होंने सुझाव दिया कि पालिका परिषद दिल्ली के अन्य नागरिक निकायों के प्रमुखों को इस केंद्र में बुला कर उनसे अपने अनुभव साझा करें। जिससे दिल्ली के अन्य नगर निकायों में इस तकनीक को अपने संबंधित नगर निगमों में लागू करने का विचार प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि एनडीएमसी ने अपनी तरह का पहला स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एक सामान्य प्लेटफॉर्म पर एकल स्थान से कई सेवाओं के प्रबंधन के लिए इस एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र की स्थापना की है। उन्होंने कहा कि इस प्लेटफार्म पर 19 से अधिक नागरिक सेवाएं जैसे सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्ट्रीट लाइटिंग, पार्किंग, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि को एकीकृत किया गया है।
इस अवसर पर एनडीएमसी के सचिव अमित सिंगला ने एकीकृत कमान और नियंत्रण केंद्र के कार्य और उपयोगिताओं पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों के साथ भी बातचीत की और कमांड सेंटर के बारे में उनकी शंकाओं के समाधान भी प्रस्तुत किये ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HObIgS
0 comments: