Saturday, October 31, 2020

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन वाहन चोरी की वारदातें सुलझाई

पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर तीन वाहन चोरी की वारदातें सुलझाई हैं। क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने यूपी के हरदोई निवासी आरोपी राहुल हाल निवासी आदर्श नगर बल्लभगढ़ व आदर्श नगर निवासी साहिल पुत्र किरण पाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से देसी कट्टा व एक कारतूस भी बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ सेंट्रल थाने में केस दर्ज किया गया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने सेक्टर 7 थाना क्षेत्र से दो मोटरसाइकिल और आदर्श नगर से एक मोटरसाइकिल चोरी की है। इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ तीनों मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों से तीनों मोटरसाइकिल बरामद कर ली हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oHke26

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: