Saturday, October 31, 2020

हरियाणा दिवस पर खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों का किया गया चयन

हरियाणा दिवस पर खेलों के आयोजन को लेकर शनिवार को शहर के अलग-अलग खेल मैदानों में खेल ट्रायल किया गया। जिसके लिए सभी 8 खेलों के लिए फाइनल खिलाड़ियों का चयन किया गया। दरअसल, कोविड-19 प्रोटोकॉल को देखते हुए खेल मैदानों में कम ही खिलाड़ियों को एकत्रित होने के दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

ऐसे में खिलाड़ियों की संख्या अधिक होने के चलते एक दिन पहले ट्रायल किया गया। देवी लाल स्टेडियम में आयोजित एथलेटिक्स खेल में खिलाड़ियों की बड़ी संख्या में प्रतिभागीता देखने को मिली। एथलेटिक्स कोच रामनिवास ने बताया कि केवल चुनिंदा गर्ल्स और बॉयस खिलाड़ियों का ही चयन किया जाना है। ऐसे में पहले खिलाड़ियों के बीच ट्रायल किया गया।

बेस्ट खिलाड़ियों का चयन खेल दिवस पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए हुआ है। अब रविवार को सभी इवेंट के फाइनल राउंड खेले जाएंगे। जिला खेल अधिकारी जेजी बनर्जी ने बताया कि हॉकी टूर्नामेंट के लिए गुड़गांव गांव की टीम का चयन भी किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35Qq4Wh

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: