Friday, October 30, 2020

चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर स्नैचिंग करने वाले 2 शातिर अरेस्ट

केएन काटजू थाना पुलिस ने चोरी के दोपहिया वाहन की नंबर प्लेट फर्जी लगाकर लूट व स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दीपांशु उर्फ गमछू और रितिक उर्फ गोलू के रुप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की 1 स्कूटी, 1 पिस्टल और 3 कारतूस जब्त किए है। पुलिस आरोपियों की क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाल रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एसएचओ की देखरेख में पुलिस टीम इलाके में स्ट्रीट क्राइम पर काबू करने के लिए सरप्राइज वाहनों की चैकिंग का अभियान चलाए हुए हैं। कांस्टेबल पुनीत अपने साथी गौरव के साथ सेक्टर-16 रोहिणी इलाके में गश्त पर था। पीसीआर चौक की तरफ से दोनों आरोपियों को लाल रंग की स्कूटी पर आते हुए देखा था। जिनको रुकने का इशारा किया।

चालक दिपांशु उर्फ गमछू ने स्कूटी की रफ्तार तेज कर वहां से भागने की कोशिश की। जिनका काफी दूरी तक पीछा करने के बाद दबोच लिया। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल और कारतूस जब्त किया। जबकि स्कूटी की जांच करने पर स्कूटी विजय विहार इलाके से चोरी की पता चली। जिसकी ई-एफआईआर भी स्कूटी मालिक ने करवा रखी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e8YW8M

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: