
कोरोना महामारी के बीच दिल्ली में अर्थव्यवस्था को लेकर राहत भरी खबर है। सितंबर महीने में दिल्ली सरकार को जीएसटी और वैट से 1663.80 करोड़ रुपए राजस्व प्राप्त हुआ है, जबकि वर्ष 2019 के सितंबर माह में सरकार को 1548.37 करोड़ रुपए मिले थे। इस माह पिछले वर्ष की तुलना में करीब 115 करोड़ रुपए ज्यादा राजस्व की प्राप्ति हुई है।
इसे देखकर अंदाज लगाया जा रहा है कि दिल्ली में जल्द ही अर्थव्यवस्था पटरी पर आ सकती है। दिल्ली सरकार को वित्तीय वर्ष 2020-21 के 6 माह में 6185 करोड़ रुपए राजस्व जीएसटी और वैट से प्राप्त हुआ है। जबकि इसी अवधि में पिछले वर्ष सरकार के खजाने में 10667 करोड़ रुपए आए थे। बता दें मार्च माह में लागू लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हुई थी।
सरकार के राजस्व में 90 प्रतिशत तक गिरावट आ गई थी। अब बाजार, मॉल्स, खोलने का असर दिखाई देने लगा है। दिल्ली की अर्थव्यवस्था धीरे धीरे पटरी पर लौट रही है। दिल्ली सरकार को अप्रैल माह में जीएसटी और वैट मिलाकर लगभग 250 करोड़ रुपए टैक्स मिला, जो अप्रैल 2019 में 2400 करोड़ था। शराब की बिक्री से हर महीने लगभग 500 करोड़ रुपए आते थे, जबकि अप्रैल में शराब की बिक्री से भी टैक्स नहीं मिला है। वित्त वर्ष 2019-20 में दिल्ली सरकार का जीएसटी वसूली लक्ष्य को पूरा नहीं कर सका था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lnruxQ
0 comments: