
रणहौला इलाके में रविवार सुबह दिनदहाड़े बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दुकान में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार दी। वारदात के वाद आरोपी मौके पर से फरार हो गए। घायल की पहचान राकेश कुमार (35) के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
शुरुआती जांच में पुलिस आपसी रंजिश की आशंका जाहिर कर रही है। क्योंकि वारदात में कोई लूटपाट नही हुई है। जानकारी के मुताबिक राकेश कुमार परिवार के साथ हरफूल विहार, रणहौला इलाके में रहता है। उसकी आरके स्वीट्स नाम से हलवाई की दुकान थी। पुलिस को सुबह राकेश को बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारने की जानकारी मिली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ehtnfk
0 comments: