Wednesday, September 30, 2020

किसानों के हित के लिए डिप्टी सीएम को तुरंत देना चाहिए इस्तीफा: सांसद डॉ. सुशील

आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं सह-प्रभारी हरियाणा डॉ सुशील गुप्ता ने कहा कि किसानों के मसीहा ताऊ देवीलाल तथा किसानों के हितैषी होने का दम भरने के नाम पर चुनाव जीत कर सत्ता में भागीदार बने बैठे हरियाणा के उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को तुरंत प्रभाव से अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

बुधवार को प्रैसवार्ता में डॉ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा एवं पंजाब दोनों ही राज्यों में पिछले सात दशक से मंडी बोर्ड सिस्टम के जरिये खरीद प्रणाली जारी है। अकेले हरियाणा प्रदेश में करीब 113 अनाज मंडियां,168 सब यार्ड एवं 196 खरीद केंद्र हैं। हरियाणा में लगभग 35 हजार आढ़ती है, 70 हजार मुनीम और करीब 20 लाख किसान परिवार हैं।

मंडी सिस्टम से करीब 4 लाख मजदूर परिवार भी इससे जुड़े है तो हरियाणा सरकार काले बिलों को लाकर इन लाखों लोगों का मुहं का निवाला क्यों छीन रही है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार को ऐसी क्या एमरजेंसी थी जिसके लिए उसे ये अध्यादेश लाने पड़े ?



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राज्यसभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kWxqNK

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: