Saturday, September 19, 2020

मनोज तिवारी ने कहाः नागरिकता संशोधन अधिनियम के तरह झूठ फैला रहे हैं कांग्रेस और आप

संसद में पेश किसान बिल 2020 को लेकर कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दलों के विरोध को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने गलत करार देते हुए भड़काने वाला बताया है। सांसद तिवारी ने कहा है कि संसद में पेश किसान बिल 2020 को लेकर जिस तरह कांग्रेस, आम आदमी पार्टी समेत अन्य विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं यह ठीक नागरिकता संशोधन अधिनियम के तरह झूठ फैलाने जैसा है।

आम आदमी पार्टी ने पहले भी नागरिकता संशोधन बिल पर झूठ बोलकर दंगा करवाया था। आज उसी तरह किसानों को आजादी दिलाने वाले बिल पर झूठ फैला रहे हैं। तिवारी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून भी किसी की नागरिकता नहीं गई। अब ना ही किसानों के बिल आने से उन्हें उनकी फसल का अधिकतम समर्थन मूल्य मिलना खत्म हो जाएगा।

अब किसान देश में कहीं भी अपने उत्पाद को बेचने के लिए स्वतंत्र होंगे। इस बिल से किसानों के लिए बाजार का दरवाजा खुला गया है और मंडी में होने वाले भ्रष्टाचार खत्म होगा। तिवारी ने कहा कि किसानों के लिए यह बिल बहुत ही फायदे का सौदा है इसका विरोध बिल्कुल ही गलत है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Manoj Tiwari said: Congress and AAP are spreading lies like Citizenship Amendment Act


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35RwjLe

SHARE THIS

Facebook Comment

0 comments: